पटना (ब्यूरो)। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोडऩे वाले महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जमा लगने से यात्री परेशान रहे। गांधी सेतु पर रविवार की सुबह हाजीपुर की ओर दुर्घटना होने तथा वाहन के खराब होने से रविवार की सुबह से दोपहर तक सेतु तथा एनएच पर रूक-रूक कर जाम लगता रहा। वहीं बीपीएससी की परीक्षा के कारण दूसरों जिलों से परीक्षार्थियों के कारण सेतु व एनएच पर वाहनों का दबाव दिखा। वाहनों के दबाव के बीच दोपहिया चालकों द्वारा ओवरटेक करने से भी जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगती रही। एक किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे लगे। वाहनों के दबाव के कारण यातायात पुलिसकर्मी भी परिचालन सामान्य कराने की दिशा बेवस दिखे।

वाहनों रफ्तार की लगा ब्रेक

यातायात थानाध्यक्ष कुमार वीरेंद्र ने बताया कि हाजीपुर क्षेत्र में सेतु पर दुर्घटना होने कारण जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों के रफ्तार को ब्रेक लगा। वहीं हाजीपुर क्षेत्र में सुबह एक मालवाहक के खराब होने के कारण भी सुबह से दोपहर तक वाहनों का दबाव दिखा। यातायात थानाध्यक्ष के अनुसार वैशाली पुलिस द्वारा क्रेन से खराब मालवाहक को हटाकर वाहनों का परिचालन सामान्य कराया गया। दोपहर के बाद वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से हो पाया। इधर यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए मालवाहकों को रोक यात्री वाहनों को बढ़ाया। वर्तमान में हाजीपुर की ओर पूर्वी लेन पर सुपर स्ट्रक्चर बदलने के कारण पटना से हाजीपुर के बीच वाहनों का परिचालन वनवे होने से पश्चिमी लेन पर परिचालन जारी है।

परेशान रहे बीपीएससी परीक्षार्थी

एनएच पर भी दीदारगंज से जीरो माइल तक दोनों लेन पर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बीपीएससी के छात्र के अलावा ट्रेन पकडऩेवाले परेशान रहे। जाम में फंसे वाहनों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे लग रहे थे।

जाम में मंत्री भी फंसे

जीरो माइल से बैरिया बस स्टैंड तक दोनों ओर जाम लगने से यात्री परेशान रहे। यात्री पैदल ही बस पकडऩे जाते दिखे। जाम में मंत्री, एंबुलेंस, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फंसे रहे। जाम में फंसे अधिकारी के अंगरक्षक भी वाहन को निकालने की दिशा में प्रयास करते दिखे। यातायात पुलिसकर्मीं जाम छुड़ाने की दिशा में तत्पर दिखे.जाम के कारण रविवार को यात्री काफी परेशान हुए।