पटना (ब्यूरो)। संजय गांधी जैविक उद्यान भी नए साल के स्वागत को तैयार हो रहा है। भारी संख्या में दर्शकों की आमद की संभावना को देखते हुए यहां विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इस दिन सिर्फ नौकायन को बंद रखा जाएगा। शेष वन्यजीव दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब तक 31 वयस्क और नौ शिशु का अग्रिम टिकट कटा है। करीब 40 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मौके पर भीड़ को देखते हुये 14 काउंटर से टिकट बिक्री की जाएगी। नववर्ष के प्रथम दिन प्रति वयस्क 100 रुपये और प्रति शिशु 50 रुपये प्रवेष शुल्क रखा गया है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे उद्यानकर्मी
उद्यान निदेशक सत्यजीत कुमार ने 150 उद्यान कर्मियों को पूरे उद्यान में जगह-जगह तैनात किया है। प्रत्येक जानवर के केज के पास कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वन्य प्राणियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने देना है।

दंडाधिकारी और पुलिस बल भी रहेगा तैनात
उद्यान निदेशक ने बताया कि नववर्ष के प्रथम दिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारी प्रतिवर्ष तैनात किए जाते हैं। दोनों गेटों पर भीड़ नियंत्रण में पुलिस बल को लगाया जाता है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस और चिकित्सक भी तैनात रहेंगे। एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी कार्य करेगा।

रंग बिरंगे फूल कर रहे आकर्षित
नववर्ष के प्रथम दिन के लिए गुलदाउदी और गेंदा का फुल दर्शकों का स्वागत करेगा। दोनों गेट को फूलों से सजा दिया गया है।