-कंगन घाट पर टेंट सिटी में संगतों को मिलेगी बुनियादी सुविधाएं

PATNA : 353वें प्रकाश पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना तैयार है। प्रबंधक समिति के सदस्य तैयारियों को अंतिम टच देने में दिन-रात लगे हुए हैं। कंगनघाट समेत अन्य स्थानों पर देश-विदेश से आए हजारों सिख श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार एमपीएस ढिल्लन और सचिव सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बुधवार को बताया कि अधिक श्रद्धालुओं के प्रकाश पर्व में आने पर स्कूलों, वैवाहिक भवनों और अन्य वैकल्पिक जगहों पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। प्रकाश पर्व पर संगतों के स्वागत की तैयारी होगी जिससे श्रद्धालु बिहार कीच्अच्छी छवि लेकर एक बार फिर लौटें और दशमेश गुरु की जन्मस्थली में मत्था टेकने बार-बार आएं।

गुरुद्वारों को सजाया जा रहा

-तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब

-कंगन घाट

-गुरु का बाग

-सोनार टोली

-गायघाट

-हांडी साहिब

-बाललीला मैनी संगत

यहां भी रहेगी सुविधा

-पटना साहिब स्टेशन

-राजेंद्र नगर टर्मिनल

-पटना जंक्शन

-पाटलिपुत्र

-दानापुर

-हाजीपुर

-पटना एयरपोर्ट

-पटना बस स्टैंड

- यहां लगेंगे लंगर

-कंगन घाट

-गुरु का बाग

-गायघाट

-हाड़ी साहिब

- एक जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन

मुख्य समारोह दो जनवरी को

दो जनवरी को तख्त साहिब में मुख्य दीवान सजेगा। इसमें देश के वीआईपी का स्वागत किया जाएगा। साथ ही कथा-प्रवचन, कीर्तन का दौर तीन जनवरी की रात तक चलेगा।

-5

हजार श्रद्धालु के ठहरने की व्यवस्था की गई है टेंट सिटी में