PATNA : वार्डो के स्कैन में विकास के दावों की पोल खुल रही है। चुनाव के पहले मोहल्लों में विकास का पंख लगाकर धरती को स्वर्ग बनाने का सपना दिखाने वाले आज फिर नया दावा लेकर आए हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने जब शहर के उस वार्ड का स्कैन किया जहां के पार्षद महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष को विकास की हकीकत सामने आ गई। दीघा को चमकाने का दावा करने वाले पार्षद के इतर जब वार्ड के लोगों से बात की गई तो कई खामियां सामने आई जिसमें कई मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। पेश है कि विकास के दावों की पड़ताल करती दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की विशेष रिपोर्ट।

हक और हकीकत

वार्ड नंबर एक में बात यदि बिजली की करें तो सड़कों पर महज भ्0 स्ट्रीट लाइट हैं। कई बड़े मोहल्लों को जोड़कर बने इस वार्ड में रात में लोगों को काफी परेशानी होती है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से राह में चलना मुश्किल हो जाता है। पोल पर तार जर्जर पड़े हैं और केबल इधर-उधर लटकता हुआ नजर आता है। जिसे देखने वाला कोई नहीं होता।

पेयजल को लेकर भी वार्ड की स्थिति बहुत दयनीय है। दीघा में तो कुछ काम कराया भी गया है लेकिन इसके इतर अन्य मोहल्ले में पेयजल को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया है। राजीवनगर के लोग हमेशा पार्षद को कोसते हैं। कुछ चापाकल लगे भी हैं तो वह वार्ड ही नहीं एक मोहल्ले के लिए भी नाकाफी हैं।

वार्ड नंबर एक में कुछ सड़कों की तो हालत काफी खराब है। राजीवनगर में गिट्टियां उखड़ी पड़ी हैं। इतना पॉश इलाका होने के बाद भी राजीव नगर आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है। साफ-सफाई को लेकर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में मोहल्ले से होकर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गटर के पास ढक्कन तक नहीं रखे गए हैं।

वार्ड नंबर एक में सीवरेज की हालत तो सबसे खराब है। वार्ड के लोगों का कहना है कि सीवरेज को लेकर पार्षद ने कोई प्रयास नहीं किया है जिससे पूरा मोहल्ला गंदगी में डूबा रहता है। आज भी पतली पतली नालियों में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का गंदा पानी निकलता है। आलम ये है कि नाला चोक होने पर पानी सड़क पर फैलता है।

वार्ड नंबर एक में आवारा पशु और साफ-सफाई के साथ अतिक्रमण बड़ी समस्या है। यहां पार्किंग की जमीन से लेकर अन्य कई प्रमुख स्थान अतिक्रमण की चपेट में हैं। सड़क की पटरियां स?जी की दुकानों से संकरी हो जाती हैं लेकिन इसकी निगरानी करने वाला कोई नही होता है। सड़क पर ही खटाल बना दिया गया है।

दावे हैं दावों का क्या?

- संजय कुमार सिंह दो बार से वार्ड नंबर एक के पार्षद हैं, अब वार्ड नंबर म् में दावेदारी करेंगे

- दोनों ही चुनाव के पूर्व इनका वादा विकास और बदलाव का था

- बिजली पानी और सड़क के साथ अन्य कई जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर मैदान में उतरे

- चुनाव जीतने का कारण भी नया चेहरा और विकास का मुद्दा रहा

- एक बार चुने जाने के बाद दूसरी बार भी एक और मौका पाकर लोगों का विश्वास जीता

- सीट सुरक्षित होने से इस बार वह वार्ड नंबर म् में दावेदारी करेंगे

- वार्ड नंबर म् से चुनाव जीतने के लिए वह पुराना हथकंडा अपना रहे हैं

- पार्षद का दावा है कि वह वार्ड को विकास से जोड़ दिए हैं अब यहां कोई काम बाकी नहीं

- वह अपने बजट से क्.ख्भ् करोड़ और अन्य फंड से 9 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च किए

- उनका कहना है कि सीवरेज छोड़ वह वार्ड का हर काम कर चुके हैं

- पार्षद का कहना है कि पहली बार चुनाव जीता तो बजट काफी कम था लेकिन दूसरी काम किया

- मुख्य नाला का नगर निगम से टेंडर कराने को बड़ी सफलता मानते हैं

- हरिजन बस्ती में महादलित योजन का क्रियान्यवन कराया

- दीघा के हर मोहल्ले का हर स्तर से विकास कराया

- कई बड़ी परियोजना को अपने प्रभाव से दीघा में लगवाया

- वार्ड की समस्या को बोर्ड की बैठक में प्रमुखता से रखता रहा

- एक वार्ड के लिए नहीं पूरे पटना के विकास के लिए लड़ाई लड़ने का दावा

- दावा था ड्रेन की समस्या से मुक्ति दिलाने का था जो नहीं दिला पाए

- पेयजल की समस्या का समाधान भी कराने में सफल नहीं हुए

जवाब दो पार्षद जी

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 'जवाब दो पार्षद जी' के माध्यम से पार्षद संजय कुमार सिंह से विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर सीधा सवाल किया है। आपके सामने पेश है पार्षद का जवाब

रिपोर्टर - आपको एक ही वार्ड के विकास के लिए दो बार जिम्मा मिला, आपने क्या किया?

पार्षद - विकास को लेकर अब कुछ बचा ही नहीं है, दीघा में जाकर देखिए सब चमक गया है

रिपोर्टर - आप पर आरोप लगाया जाता है कि सिर्फ दीघा में काम कराया गया है अन्य मोहल्ले उपेक्षित हैं?

पार्षद - हां ऐसा हुआ है, इसके पीछे बड़ा कारण राजीवनगर मोहल्ले की तकनीकी समस्याएं है ं।

रिपोर्टर - आपको नहीं लगता सौतेला व्यवहार हुआ है?

पार्षद - नहीं ऐसा नहीं लगता क्योंकि पता नहीं था कि वार्ड सुरक्षित हो जाएगा

रिपोर्टर - अगर सुरक्षित नहीं होता तो क्या विकास होता, और आप जीत जाते?

पार्षद - क्00 प्रतिशत हम काम पर भरोसा करते हैं, काम के बदौलत ही मैं कई साल से पार्षद हूं।

इस बार चुनाव का बनेगा मुद्दा

- सड़कों की मरम्मत कराना गंदगी की साफ सफाई कराने के साथ विकास करना

- बदलाव के वार्डो की साफ सफाई कर चमकाना

- सीवरेज की समस्या का निराकरण करना व राजीवनगर में नाला बनवाना

- बिजली व्यवस्था को सही करते हुए हर पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाना