PATNA : रेलवे बोर्ड के वित्त आयुक्त शहजाद शाह ने शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के उच्च अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय रेल के वित्तीय स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर पूमरे के महाप्रबंधक डीके गायेन उपस्थित थे। बैठक में वित्त आयुक्त ने निर्माण कार्य से संबंधित संरक्षा मद की उपल?धता की समीक्षा पर जोर दिया।

परिवर्तन पर भी विमर्श

रेल बजट के सामान्य बजट में विलय होने से कई परिवर्तन आएंगे। साथ ही 7वें वेतन आयोग को लागू करने के बाद परिचालनिक अनुपात में हुए परिवर्तन पर भी विचार किया गया। पूमरे में चल रही परियोजनाओं के वास्तविक प्रगति पर बात की गई।

बैठक में पूर्व मध्य रेल अपर महाप्रबंधक टी.पी.सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/दक्षिण एलएम झा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/उत्तर बीपी गुप्ता, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी अंजु रंजन, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसके झा, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सुखेन देव, मुख्य विद्युत इंजीनियर आरपी सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल शर्मा, मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा सहित अन्य उपस्थित थे।