- अबतक अदालत में गए हैं कई मामले

- बीएसएससी की हर परीक्षा से जुड़ जाता है विवाद

PATNA : बीएसएससी की हर परीक्षा से कोई न कोई विवाद जुड़ जाता है। ताजा मामला इंटर लेवल कंबाइंड एग्जामिनेशन का है। इस पर्चा लीक को बीएसएससी के चेयरमेन अफवाह करार दे रहे हैं। उनका मानना है कि यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है। लगातार ऐसे विवादों के बाद परीक्षार्थी को कोर्ट का दरवाजा घटघटाना पड़ता है। अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी बात है कि बीएसएससी का हर विवाद कोर्ट में चला जाता है।

कभी रिजल्ट की गलती तो कभी गड़बड़ी की आशंका

साल ख्0क्ब् के बाद के ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें परीक्षार्थी कोर्ट तक गए। ख्0क्म् में आयोग ने ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम में दोबारा रिजल्ट जारी कर 800 से अधिक परीक्षार्थियों के नाम बदल दिए गए। यह मामला कोर्ट में चला गया।

इन परीक्षाओं का विवाद पहुंचा कोर्ट

एएनएम, जीएनएम, स्टेनाग्राफर, सीनियर साइंसटिस्ट, जेल वार्डेन व सीआई की परीक्षा सहित कुछ और परीक्षाओं के मामले लेकर लोग कोर्ट में गए। यह डेढ़ साल की परीक्षाओं का आंकड़ा है। अंदाज लगाया जा सकता है कि आयोग की परीक्षा की स्थिति कैसी है।

ये मामले गए थे कोर्ट में

जूनियर इंजीनियर- ख्0क्क्

स्वास्थ्य विभाग क्लर्क- ख्0क्0

सचिवायल सहायक- ख्0क्0

उत्पाद अवर निरीक्षक- ख्008

सांख्यिकी सहायक - ख्007

ऑडिटर- ख्007

एएनएम- ख्00म्

आरक्षी अपर निरीक्षक - ख्00ब्

प्रर्वतन अवर निरीक्षक - ख्00ब्