PATNA : लालू यादव के जमीन घोटाले पर सुशील मोदी ने शुक्रवार को नया दांव चला है। एक और गंभीर आरोप उनके पुत्र और प्रदेश के पर्यावरण वन और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर लगा है। आरोप चुनाव आयोग से चोरी का है, पूर्व डिप्टी सीएम का कहना है कि लालू यादव ने जहां हर काम के बदले जमीन का सौदा किया है वहीं उनके पुत्र ने औरंगाबाद शहर के पास स्थित हाइवे पर 45 डिसमिल जमीन की जानकारी चुनाव आयोग से छिपाई है। आयोग से शिकायत करने की बात कहते हुए सुमो ने कहा है कि मामला गंभीर हो गया है। सुमो ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर ऐसा खुलासा किया जिससे राजनीतिक तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। उन्होंने प्रदेश के सीएम से लेकर अन्य जिम्मेदारों की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किया है।

सुमो के सवाल

- तेज प्रताप यादव ने 2010 में औरंगाबाद में सात लोगों से 53.34 लाख रुपए में कुल 45.24 डिसमिल जमीन खरीदी

- 2 फरवरी 2012 को तेज प्रताप ने जमीन को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, औरंगाबाद को गिरवी रखकर 2.29 करोड़ रुपए का ऋण लिया

- 2015 में विधानसभा चुनाव के समय नामांकन दाखिल करते समय चुनाव आयोग को इस संपत्ति और ऋण की जानकारी नहीं दी गई

- यही नहीं, बिहार सरकार के समक्ष संपत्ति का ?योरा देते समय भी इसको छिपा लिया गया

- तेजप्रताप 21 अप्रैल 2010 को लारा डिस्ट्रयू?यूशन प्रा.लि। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) बने लेकिन 2015 विस चुनाव के बाद 9 नवंबर 2015 को एमडी का पद छोड़ दिया

- वर्तमान में तेज प्रताप के पास इस कंपनी के 2.51 लाख शेयर हैं, इसके अलावा इस कंपनी में मीसा भारती के पास 1000, चंदा यादव के पास 2000, राबड़ी देवी के पास 1.17 लाख और रागिनी के नाम एक लाख शेयर हैं।

मिट्टी घोटाला निकला झूठा, अब इस्तीफा दें सुमो

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (सुमो) के अरोपों पर अब राजद खुली बहस की चुनौती दे रहा है। आरोप है कि मिट्टी घोटाला झूठा निकला अब सुमो इस्तीफा दें। इसके लिए वह जहां चाहें वहां खुली बहस कर सकते हैं। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा एवं प्रदेश अध्यक्ष डा। रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बहस के लिए जगह सुमो तय करें।

Highlights

- भाजपा नेताओं पर भू माफिया का आरोप

- राजद ने लालू पर बेनामी संपत्ति रखने के आरोपों को खारिज किया है

- प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया कि वह इसपर कठोर कानून बनाएं

- आरोप है कि अधिकतर भाजपा नेता ही जमीन के मामले में फंसेंगे

- ज्यादातर बेनामी संपत्ति बीजेपी के नेताओं के पास ही है

डिप्टी सीएम का बचाव

राजद ने कहा है कि राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेटर रहे हैं। रणजी एवं आइपीएल मैचों में क्रिकेटरों को कितना मिलता है, यह सबको पता है। अगर सुमो को जानकारी नहीं है तो कीर्ति आजाद या अरुण जेटली से पता कर लें।

सुमो से राजद का सवाल

- मनोज ने पूछा कि उत्कर्ष स्फटिक लिमिटेड का निदेशक कौन है?

- किस-किसके पास इसके शेयर हैं?

- राजेंद्र नगर के रोड नंबर क्फ् में महलनुमा हवेली किसकी है?

- गुड़गांव के सोहना रोड पर रीयल स्टेट का कारोबार किसका है?

- सुशील मोदी को बताना चाहिए कि बंगलुरु और मुंबई में बीएमड?ल्यू और ऑडी सीरीज की गाडि़यों में कौन घूमता है?