- एक बंदी सहित 8 जवानों की सड़क हादसे में मौत

- सीतामढ़ी में ट्रक से टकराई कैदी वैन

PATNA (15 April): सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना एरिया के गैघट (मोरसंड) गांव के पास एनएच 77 पर शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक बंदी और 7 जवानों की मौत हो गई। एक अन्य बंदी के साथ कई घायल सिपाहियों को निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान सिपाहियों ने लापरवाही का आरोप लगाकर डॉक्टरों के खिलाफ हंगामा किया और चिकित्सकों से हाथापाई भी। विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की मांग कर सेवा ठप कर दी।

- ऐसे हुई घटना

-- शुक्रवार की शाम 7 बजे भागलपुर कारा से नक्सली एरिया कमांडर सुहाग पासवान और हेमंत राम को पेशी के लिए लेकर एक पुलिस वैन सीतामढ़ी कोर्ट के लिए निकली

- शनिवार की सुबह लगभग भ् बजे वैन रुन्नीसैदपुर के गैघट गांव के पास सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक से जा टकराई

- इस घटना में एक बंदी समेत चार जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं चार अन्य जवानों की मौत श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई

- साथियों की मौत से कुछ सिपाही आक्रोशित होकर इलाज कर रहे चिकित्सक से उलझ पड़े

- आक्रोशित सिपाही हंगामा करने लगे, वे चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे

- इसके बाद घायलों को लेकर वे एक निजी नर्सिग होम में चले गए

- दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाकर जूनियर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवा ठप कर दी

- अस्पताल अधीक्षक की पहल पर सुबह 9 बजे से इमरजेंसी सेवा बहाल हो सकी

मृतकों के नाम ::

क्। जमादार कुलेश्वर चौधरी (बल संख्या म्0), पिता-अवधबिहारी चौधरी, ग्राम मदेना, पोस्ट ससौली, थाना-सूर्यपुरा, जिला-रोहतास।

ख्। चालक एवं सिपाही मुन्ना सिंह, पिता-पुण्यदेव सिंह, ग्राम व पोस्ट -जसौली, थाना-पचरूखी, जिला-सिवान।

फ्। सिपाही उमेश कुमार मिश्रा (बल संख्या ब्क्क्), पिता-बद्रीनारायण मिश्रा, ग्राम-मेहराजन, थाना-केवटी, जिला-दरभंगा।

ब्। सिपाही संजय कुमार राय (बल संख्या 8ब्फ्), पिता जगनारायण राय, ग्राम-डिहरी, थाना-धनगाही, जिला-भोजपुर।

भ्। जमादार मदन मोहन साह, पिता-यमुना साह, ग्राम-बिरसा, थाना-बाढ़, जिला-पटना।

म्। सिपाही कृष्णा सिंह (बल संख्या ख्ख्8), पिता-राम सिंह, ग्राम-कमड़ा, थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर।

7. सैप चुम्मन सिंह (बल संख्या ख्ख्भ्ब्), पिता-रामजी सिंह, ग्राम-घटनवार, थाना-कृष्णाब्रह्मा, जिला-भोजपुर।

8. नक्सली हेमंत कुमार राम, पिता- जयमंगल राम, ग्राम-रुन्नीसैदपुर झुग्गी, थाना-रुन्नीसैदपुर, जिला-सीतामढ़ी।