- बुधवार को जारी हो सकता है अधिसूचना

- पहले चरण में 21 मई को पड़ेंगे वोट, 23 मई को होगी मतगणना

- दूसरे चरण में होना है पटना नगर निगम का चुनाव

क्कन्ञ्जहृन् : नगर निगम और निकायों के लिए बुधवार को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर ली है। अधिसूचना के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। यह चुनाव दो चरणों होना है। पहले चरण में सात नगर निगम, 31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायतों में 21 मई को वोट डाले जाएंगे। पटना नगर निगम में दूसरे चरण में मतदान होना है।

पहले चरण का चुनाव कार्यक्रम

चुनाव की अधिसूचना : 19 अप्रैल

नामांकन की तारीख : 19 अप्रैल से 27 अप्रैल

नामांकन पत्रों की जांच : 28 अप्रैल

नाम वापसी : 2 मई

चुनाव चिह्न का आवंटन : 3 मई

मतदान की तारीख : 21 मई

मतगणना की तिथि : 23 मई

पहले चरण में होंगे यहां चुनाव

नगर निगम : बिहारशरीफ, आरा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और मुंगेर।

नगर परिषद : बक्सर, डुमरांव, सासाराम, डेहरी-डालमियानगर, भभुआ, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, सिवान, गोपालगंज, हाजीपुर, मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया, बगहा, नरकटियागंज, सीतामढ़ी, सुल्तानगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, फारबिसगंज, किशनगंज, जमालपुर, जमुई, खगडिया, लखीसराय, और शेखपुरा।

---

नगर पंचायत: इस्लामपुर, सिलाव, राजगीर, पीरो, बिहिया, जगदीशपुर, कोईलवर, शाहपुर, कोआथ, नोखा, नासरीगंज, मोहनिया,ं बोधगया, शेरघाटी, टेकारी, मखदुमपुर, रफीगंज, नवीनगर, वारसलीगंज, हिसुआ, सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, महाराजगंज, मैरवा, मीरगंज, बरौली, कटैया, मोतीपुर, कांटी, लालगंज, चकिया, सुगौली, ढाका, अरेराज, चनपटिया, रामनगर, बैरगनिया, बेलसंड, शिवहर, नवगछिया, कहलगांव, अमरपुर, जयनगर, झंझारपुर, घोघरडीहा, दलसिंहसराय, रोसड़ा, सिमरी बख्तियारपुर, मुरलीगंज, वीरपुर, निर्मली, कसबा, बनमनखी, जोगबनी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, मनिहारी, हवेली, खड़गपुर, झाझा, गोगरी, जमालपुर और बड़हिया।