- व्यापारियों के साथ वाणिज्य कर अधिकारियों ने किया सीधा संवाद

- बोले- एक जुलाई से जीएसपी लागू, सवालों के जवाब दे किया जागरूक

PATNA CITY : केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जीएसटी पर मुहर लगा दिए जाने के बाद से अब क्भ् जून तक सभी व्यापारियों के लिए निबंधन कराना अनिवार्य हो गया है। यह निबंधन ऑन लाइन तथा क्षेत्रीय वाणिज्य कर कार्यालय में पहुंच कर भी कराया जा सकता है। यह बातें पटना सिटी पश्चिमी अंचल के वाणिज्य कर उपायुक्त दिवाकर प्रसाद एवं दीपक राज ने कहीं। महाराज घाट मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ सीधा संवाद कायम किया।

एक जुलाई से प्रभावी हो रही जीएसटी व्यवस्था को लेकर व्यापारियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उनकी समस्याओं तथा शंकाओं को दूर करते हुए उन्हें जागरूक भी किया। पटना सिटी व्यापार मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को व्यापारियों ने लाभकारी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप सिंह यादव एवं संचालन अवधेश कुमार सिन्हा व अरूण मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में देव किशन राठी, भगवती मोदी, उदय राय, मेराजुद्दीन, दिलीप कुमार, नवलकिशोर राय, राजकुमार शर्मा, मनोरंजन सिंह, सरदार गुरमीत सिंह व अन्य व्यापारी शामिल थे।