PATNA : भ्रष्टाचार में फंसे डिप्टी सीएम तेजस्वी के बचाव में अब सांसद शत्रुघन सिंहा ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ आरोपों के आधार पर तेजस्वी इस्तीफा क्यों दें? मेरी समझ है कि तेजस्वी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। भाजपा सांसद ने एक बार फिर पार्टी लाइन से हटकर ये बयान दिया है।

- शत्रु ने कहा चुनाव का दौर नहीं

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह वक्त बिहार में चुनाव का नहीं है, अभी समय राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव का है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं। तेजस्वी के पहले भी कई नेताओं पर आरोप लगे हैं। क्या उन्होंने इस्तीफा दिया है? सांसद सिन्हा ने कहा कि इससे पहले भी कई नेताओं पर प्राथमिकी हुई है और वे चार्जशीटेड भी हुए हैं। इसके बावजूद वे अपने पद पर बने हुए हैं। इससे अलग अब बिहार भाजपा के नेता तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं भाजपा नेता तो राजद के समर्थन वापस लेने पर जनता दल यू को बाहर से समर्थन देने की पेशकश तक कर चुके हैं।