- पुलिस को अविनाश हत्याकांड में मिली लीड, कुछ भी बोलने से परहेज कर रही पुलिस

-पटना सिटी के रहने वाले हैं शूटर, कई जगहों पर पकड़ने के लिए हुई रेड

PATNA: बीजेपी लीडर अविनाश कुमार उर्फ नागा की हत्या मामले में पटना पुलिस को लीड मिल चुकी है। हत्या करवाने वाले और करने वाले दोनों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल चुकी है, लेकिन अबतक हत्यारों के हाथ नहीं आने से पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। हालांकि पुलिस सोर्सेज की मानें, तो शूटर्स पटना सिटी इलाके रहने वाले हैं। पुलिस एक दो दिन में सारे मामले को खोल देगी। अगर मारने वाले न भी पकड़े गये तो पूरी कहानी पुलिस सामने ला देगी कि आखिर हत्या किसने और क्यूं करवाई? वीडियो फुटेज से ही पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर रही है। अपराधियों की तस्वीर भी पुलिस ने कई थानों में भेज चुकी है।

एफआईआर के आरोप हो सकते हैं सही

पुलिस अपने इंवेस्टिगेशन के बारे में कुछ भी खोलना नहीं चाहती। लेकिन सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक अविनाश के भाई अभिषेक उर्फ सुशील ने एफआईआर में जिन लोगों का नाम दिया है उस पर पुलिस का इंवेस्टिगेशन भी मुहर लगा सकती है। इस मामले में पन्ना लाल गुप्ता, उनकी बेटी ज्योति गुप्ता और गुड्डू उर्फ दर्शन गिरफ्तार किये गये है, अन्य तीन नामजद अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। इन लोगों की तलाश में भी कई जगह छापेमारी हुई है। इस संबंध में एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि पुलिस सही दिशा में जा रही है, जल्द ही सारे मामले का खुलासा हो जाएगा। एक से दो दिन और लगेगें। सारी बातें साफ हो जाएगी। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी देने से इंवेस्टिगेशन प्रभावित हो सकता है। गौरतलब है कि म् अगस्त को बीजेपी के लीडर अविनाश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने उन्हें खदेड़कर गोली मारी, जब वे अपनी बेटी को स्कूल से छोड़कर लौट रहे थे। इस पूरी वारदात वहां मंदिर के उपर लगे दो कैमरों में कैद हो गई थी।