PATNA : मंगलवार की सुबह आंख खुलते ही हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया। पुलवामा आतंकी अटैक के बाद शोक में डूबे देश को बड़ी खुशी मिली है। देखते ही देखते सड़कों पर भीड़ जुटनी शुरूहो गई और पटना ही नहीं पूरा बिहार जश्न में डूब गया। आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश की सेना को सैल्यूट करते हुए खूब मिठाई बांटी गई। सेना के रिटायर्ड अफसरों ने कहा यह तो होना ही था, वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा भारतीय सेना पर हम सभी को भरोसा और गर्व है।

सेना में जश्न का माहौल

एयर स्ट्राइक के बाद सेना में भी खुशी की लहर है। देश को लगातार चुनौती देने वाले पाकिस्तान परस्त आतंकियों के कई बड़े कैम्पों के सफाए के बाद सेना के अफसरों का कहना है कि यह तो होना ही था। पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकवादी सारी हदें पार कर रहा था लेकिन भारत उन्हें बार-बार सुधरने का मौका दे रहा था। पुलवामा में पाक आतंकियों की नापाक हरकत के बाद प्रधानमंत्री ने देश की सेना को स्वतंत्र कर दिया था और फिर अंजाम पूरे विश्व के सामने है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि यह तो महज ट्रेलर है दुश्मन नहीं सुधरे तो और बड़ी कार्रवाई होगी।