PATNA: बेली रोड पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर के धंसने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। रविवार को हुई घटना में कोई बड़ा

हादसा हो सकता था। रात में नहीं होकर घटना अगर दिन में हुई होती तो बड़ी तबाही से इनकार नहीं किया जा सकता था। सोमवार को इस घटना को लेकर सीनियर एडवोकेट और पीआईएल एक्सपर्ट मणिभूषण प्रताप सेंगर ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मनमानी पर सवाल

बीपीएससी के सामने सड़क धंसने के मामले में दायर याचिका में एडवोकेट मणिभूषण प्रताप सेंगर ने सवाल उठाया है कि तकनीकी खामियों की वजह से ही इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं। सड़क निर्माण में काफी राजस्व भी बर्बाद हुआ है। जिस स्थान पर सड़क धंसी है वहां एलपीसी द्वारा फ्लाइओवर ब्रिज बनाने का काम चल रहा है। ऐसा लगता है कि यह इंजीनियरों की विफलता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। याचिका द्वारा दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। याचिका में सड़क निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, निगम के आयुक्त एवं डीएम को प्रतिवादी बनाया गया है।