पटना (ब्यूरो)। इंटरनेशनल स्कूल की ओर से वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि के तौर पर

डॉ। सईदुल हसन, डॉ। अल्लामुल हसन, सुबिया हसन सादिक और निदेशक फरहत हसन। उपस्थित रही।

मौके पर मुख्य अतिथि डॉ। सईदुल हसन ने कहा कि खेल समग्र विकास और सामाजिक सद्भाव का साधन है।

समारोह का उदघाटन प्रिंसिपल सईद नाहिद आलम के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसके बाद इंटरनेशनल स्कूल आईसीएसई और इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई के छात्रों के बीच एक रोमांचक फुटबॉल मैच हुआ।

इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में दो राष्ट्रीय कोच उत्तम कुमार और रणविजय कुमार उपस्थित रहे।

स्पोट्स मीट में ट्रैक रेस, चम्मच और मार्बल रेस, बैलेंस रेस, सैक रेस, ब्लाइंड फोल्ड रेस, सीनिययर लड़कों और लड़कियों के लिए रिले रेस और बहुत कुछ जैसे विभिन्न कार्यकम आयोजित किए गए। स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता सुबह शाम तक चला। जिसमें दोनों स्कूल के खिलाडिय़ों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।