-ग्रामीणों ने फोटो खींच कर डीजीपी को किया वाट्सएप

PATNA : हाइवे पर तेल के टैंकर से भारी मात्रा में पेट्रोल-डीजल की चोरी हो रही है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर शनिवार की देर रात पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर पेट्रोल-डीजल चोरी मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया। सूत्रों ने बताया कि रात के अंधेरे में हाइवे पर तेल टैंकर से पेट्रोल और डीजल निकालकर उसमे मिट्टी का तेल डाल दिया जाता है।

फरार हो गया सरगना

यह गिरफ्तारी एनएच 139 मुख्यपथ पर अकुंरी गांव के पास स्थित रामाशंकर सिंह के लाईन होटल से की गई। यहां पर कई माह से टैंकलोरी से पेट्रोल-डीजल की चोरी की जा रही थी। हिरासत में लिए हुए युवक की पहचान सुभाष कुमार, घनगांव थाना गया जिला एवं रंजीत कुमार, ग्राम शेखपुरा थाना गोह औरंगाबाद के रूप में हुई है। जबकि तेल चोरी करने वाला सरगना अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने लाईन होटल से 570 लीटर पेट्रोल भी जब्त किया है।

आरोप : पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 139 मुख्यपथ पर अंकुरी गांव के समीप रामाशंकर सिंह लाईन होटल पर करीब एक वर्ष से टैंकलोरी से डीजल एवं पेट्रोल की चोरी करने का धंधा जोरों से चल रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूर्व में टैंकलोरी से तेल चोरी की तस्वीर स्थानीय पुलिस को भेजी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में ग्रामीणों ने बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के सरकारी मोबाइल पर तेल चोरी की तस्वीर वाट्सएप कर दी। डीजीपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटना के सिटी एसपी को टीम गठित करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएसपी मनोज पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार की देर छापेमारी कर दो धंधेबाजों को हिरासत में ले लिया।

वर्जन

होटल संचालक रामाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। साथ ही जल्द ही गिरोह का खुलासा हो जाएगा।

-मनोज पांडेय, डीएसपी पालीगंज