पटना (ब्यूरो)।राजधानी में भू-माफियाओं पर पुलिस का बड़ा हंटर चला है। पुलिस ने एक साथ पांच भू-माफियाओं को गिरफ्तार किया है। राजीव नगर थाना की पुलिस ने हनुमान मंदिर के पास से पांच शातिर को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो भू माफिया पूर्व में कई मामलों के वांछित हैं।

भू माफिया के खिलाफ एक्शन मोड में पटना पुलिस
पटना पुलिस इन दिनों भू माफिया के खिलाफ एक्शन मोड में है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर भू - माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राजीव नगर थाना पुलिस ने पांच भू माफियाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो माफिया पूर्व में कई मामलों के वांछित हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को हिरासत में भेज दिया है।
पांच भू -माफिया गिरफ्तार
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा दिलाने, इलाके में मकान बना रहे लोगों से रंगदारी मांगने जैसे अपराध करने वाले पांच भू माफियाओं को राजीव नगर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार मनीष कुमार और मिथिलेश कुमार राजीव नगर इलाके में पूर्व में भी फायरिंग और 307 का आरोपी है। सभी भूमि पर कब्जा करवाना या कब्जा दिलवाले जैसे काम किया करते थे। इसके एवज में मोटी रकम वसूली करते थे।

सभी भू-माफिया को भेजा गया जेल
गिरफ्तार पांचों भू-माफिया इलाके में भूमि पर कब्जा करवाना या कब्जा दिलवाले जैसे काम किया करते थे। पूछताछ में इन लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की बात स्वीकार की है। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया है गिरफ्तार भू माफियाओं के पास से किसी प्रकार का कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है। हालांकि, विगत कई महीनों से फरार चल रहे इन भू माफियाओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में राजीव नगर के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पांच भू माफियाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो माफिया पूर्व में कई मामलों के वांछित हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विधिवत कार्यवाई की जाएगी।