PATNA CITY: शनिवार को आलमगंज एवं मेहंदीगंज थाना की सीमा पर नजारा बदला हुआ था। कारण था कि मेहंदीगंज रेल गुमटी के पास सुदर्शन पथ को लोगों ने न केवल जाम कर दिया। बल्कि आगजनी कर पुलिस के खिलाफ हल्ला भी बोला।

दो युवकों के रिहाई की मांग

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात पुलिस मोनू कमार और राजू पासवान को उसके घर से बुलाकर ले गई। परिजनों ने जब विरोध जताया तो पुलिस ने कहा कि आधा घंटा में पूछताछ कर छोड़ देंगे। मगर सुबह तक नहीं छोड़ा गया। इससे नाराज परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों ने विरोध में रोड जाम कर दिया। मौके पर आलमगंज एवं मेहंदीगंज थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर जाम हटवाया।

एसोसिएट में शामिल होने की बात

मालसलामी थाना के एसएचओ धर्मेद्र प्रसाद ने बताया कि आ‌र्म्स एक्ट के तहत कुछ लोगों को पकड़ा गया था। इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी, जिसमें उसने बताया कि गोपालगंज में हत्या के मामले में मोनू एवं राजू शामिल था। इसी आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

राजू एवं मोनू से पूछताछ जारी है। दोनों को रविवार को जेल भेजा जाएगा। आ‌र्म्स एक्ट में पकड़ाए आरोपियों ने ही दोनों का नाम बताया था।

धर्मेन्द्र प्रसाद, एसएचओ, मालसलामी थाना