PATNA: पटना सिटी कोर्ट, दोपहर 12 बजे। काली पैंट और गुलाबी शर्ट में एक शख्स कोर्ट से बाहर आता है तुरंत उसे एक परिचित व्यक्ति मिलता है। उसके हाथ में पॉलीथीन बैग होता है। जिसमें पानी की बोतल और कुछ सामान है। पहली नजर में कोई नहीं कह सकता कि यह अपराधी है। लेकिन उस शख्स की पहचान जानकर आप भी चौंक जाएंगे। शख्स टॉपर्स घोटाले का मुख्य आरोपी लालकेश्वर प्रसाद है। बता दें कि 3 दिन पहले कैदी वाहन में बम विस्फोट हुआ था। जांच में सामने आ गया है कि बंदी को बम कोर्ट परिसर में ही दिया गया था। यहां भी लालकेश्वर को दिए गए सामान की पुलिस ने जांच नहीं की।

ऐसे टूटे नियम

-नियम कहते हैं कि कोर्ट परिसर में अगर किसी बंदी को परिवारवाले कोई सामान देते हैं तो पुलिस पहले उसे चेक करें। यहां तो पुलिस ने पूछा तक नहीं कि क्या सामान दिया जा गया।

-अगर बंदी के भागने का डर नहीं है तो उसे हथकड़ी नहीं लगाई जाएगी लेकिन पुलिस हमेशा उसके साथ बगल में चलेगी। यहां तो पुलिस बहुत दूर थी।