PATNA (6 dec): यंग पुलिस के जवानों से अब बिहार पुलिस को बड़ी उम्मीदें हैं। वह इन पुलिस के जवान और पदाधिकारियों के माध्यम से कानून व्यवस्था पर भारी पड़ रहे लोगों को सबक सिखाना चाहती है। इस नए प्लान पर काम शुरु हो गया है और अब एसआई और एएसआई के पद पर पदोन्नति कर पुलिस की टीम को एक्टिव करने में जुटी है।

काफी दिनों से लंबित था पदोन्नति का मामला

बिहार पुलिस में पदोन्नति को लेकर काफी दिनो से मामला लंबित चल रहा है। दारोगा से इंस्पेक्टर और एएसआई से एसआई के पद पर पदोन्नति को पुलिस एसोसिएशन की तरफ काफी दिनों से मांग की जा रही थी। लंबित मामले में पुलिस मुख्यालय ने काफी ध्यान दिया और अब बड़े पैमाने पर प्रमोशन दिया गया।

1322 सिपाही से बने एएसआई

गुरुवार को प्रमोशन की सूची जारी की गई। 1322 सिपाही को एएसआई बनाया गया है और 1453 एएसआई को प्रमोशन देकर एसआई बनाया गया है। प्रमोशन पाए लोगों को 14 दिसंबर तक नव पदस्थापन जगह पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है।

पदोन्नति को लेकर चली बैठक

एडीजी हेडक्वार्टर ने यह प्रमोशन दो नवंबर से 6 नवंबर तक हुई केन्द्रीय चयन पर्षद की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में किया है। कुछ दिन पहले ही पुलिस मुख्यालय ने 121 एसआई को इंस्पेक्टर में प्रमोशन दिया था।