पटना (ब्यूरो)। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार की भोर लगभग पांच बजे फर्नीचर कारखाना दुकान में अगलगी की घटना में लगभग पंद्रह लाख से अधिक की संपत्ति के जल गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। दुकानदार ङ्क्षपटू के अनुसार अगलगी में दुकान में निर्मित लगभग एक सौ फर्नीचर, बेड, कंप्रेशर मशीन, पालिसी व हार्डवेयर मशीन, प्लाई तथा सनमाइका समेत अन्य सामान जल गए। कारखाना परिसर रखा दो कार बच गया।

आग की तेज लपट को देख आसपास में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पहुंचे दमकल ने आग बुझाया। पीडि़त दुकानदार ङ्क्षपटू ने बताया कि कारखाना सुबह नौ से रात को नौ बजे तक ही चलता है। उसके बाद कारखाना में काम नहीं होता है। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान पर पहुंचा। तबतक आग की तेज लपट को देख स्थानीय नागरिक आग बुझाने के प्रयास जुटे रहे। सूचना पाकर पहुंची फायर यूनिट ने आग बुझाया। फायर अफसर गयानंद ङ्क्षसह ने बताया कि बहादुरपुर में आग बुझाने के लिए आठ यूनिट पहुंची थी। उनमें पांच बड़ी व तीन छोटी यूनिट थी। लोदीपुर व कंकड़बाग से भी एक-एक यूनिट पहुंची थी.प्रथम ²ष्टया आशंका जताई जा रही है कि फर्नीचर कारखाना दुकान में अगलगी का कारण शार्ट सर्किट होगा।

प्लाई लदे ट्रक में भी लगी आग

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में शनिवार की मध्य रात लगभग एक बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग लगने से ट्रक पर लदे थर्मोकोल व प्लास्टिक जल गए। फायरकर्मियों ने बताया कि एक बड़ी व दो छोटी युनिट पहुंचकर आग बुझाई। आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम ²ष्टया आशंका जताई जा रही है कि निकट से गुजरे हाई टेंशन बिजली के तार से आग लगी होगी।