- 50 चुनिंदा लोगों से योजनाओं के बारे में फीडबैक और परामर्श लेंगे सीएम

- पहला कार्यक्रम आधारभूत संरचना और उद्योग विषय पर

PATNA: सीएम नीतीश कुमार के लोक संवाद का सिलसिला सोमवार से शुरू हो रहा है। हर माह के तीन सोमवार को सीएम बिहार के लोगों से संवाद करेंगे। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री की जगह लोक शिकायत निवारण अधिनियम कानून लागू करने के बाद लोगों से सीधे फीडबैक लेने को लोक संवाद कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में यह कार्यक्रम होगा।

सुझाव पर अमल करेंगे सीएम

इसके लिए सुझाव आमंत्रित किए थे। इन सुझावों को विभागवार बांट कर लोगों को आमंत्रित किया गया है। एक लोक संवाद कार्यक्रम में चुनिंदा भ्0 लोग शामिल होंगे। लोग विभागों की चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक देंगे। योजनाओं की गति और उससे हो रहे लाभ और नुकसान के बारे में चर्चाएं होगी। लोग अपना सुझाव भी देंगे। संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी संवाद हो सकेगा। सीएम उन लोगों से भी बात करेंगे जो सुझाव के साथ पहुंचेंगे।

इन विभागों के कामकाज पर संवाद

पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, जल संसाधन, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास और आवास, लघु जल संसाधन, पंचायती राज, उद्योग, गन्ना उद्योग, विज्ञान और प्रावैधिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और पर्यटन।