पटना (ब्यूरो)। पटना में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लोगों को झटका दे रहा है। इसकी लगातार शिकायतें मिल रही है। लेकिन महीनों से मिल रही शिकायतों में अभी भी कई समस्याएं जस की तस हैं। इससे लोगों में रोष है और इस वजह से कुछ जगह मीटर लगाने में देरी भी हो रही है। यही वजह है कि डेडलाइन के लिए लगभग 13 माह शेष बचे हैं और पटना में अधिकांश हिस्से में इसका इंस्टॉलेशन अब भी बाकी है। पटना में अब तक महज 1 लाख 60199 मीटर ही लगे हैं। जबकि यहां कुल 6 लाख 15 हजार मीटर लगाया जाना है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इसकी पड़ताल की।

कई बार हो चुका है विरोध
पटना सिटी, दानापुर और पटना के अन्य इलाकों में भी स्मार्ट मीटर की समस्याओं को लेकर विरोध हो चुका है। विरोध के तौर पर लोगों ने सड़क पर जुलूस भी निकाल चुके हैं। शिकायत भी दर्ज की गई है। लेकिन बिजली कंपनी की ओर से इसके इंस्टालेशन में कोई बदलाव नहीं है। क्योंकि सभी बिजली उपभोक्ताओं के घर में केवल प्रीपेड स्मार्ट मीटर ही लगाना है। बिजली उपभोक्ताओं ने कहा कि मीटर के तेज चलने, बिल ज्यादा आने, रिचार्ज समाप्त होने से पहले अलर्ट का मैसेज नहीं आना आदि कई समस्याएं हैं। इन सभी समस्याओं के निदान के लिए लोग काफी परेशान हैं।

4 लाख 54 हजार से ज्यादा बाकी
छठ महापर्व को लेकर पेसू की ओर से स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन का काम बाधित हो गया था। पूरा फोकस छठ घाट पर बिजली व्यवस्था को दुरूस्त रखने पर केन्द्रित था। पेसू से मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर से मीटर इंस्टॉलेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। हालांकि अभी भी मीटर इंस्टॉलेशन के तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 4 लाख 54 हजार मीटर लगाना शेष है। जबकि समय महज 13 माह ही बचा है।

सॉफ्टवेयर में होगा बदलाव
बार-बार मिल रही शिकायतों को देखते हुए बिजली कंपनी की ओर से इसकी बिलिंग की समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाया जाएगा। इसके अंतर्गत महीने की पहली तारीख को वास्तविक बिल को प्रदर्शित कर कंज्यूमर को संतुष्ट करने के लिए इसके साफ्टवेयर में ही बदलाव करने की तैयारी चल रही है। महीना पूरा होने तक बिजली खपत का बिल एक बार में मिल जाएगा। स्मार्ट प्री पेड मीटर का बिल 30 तारीख तक हुई खपत के आधार पर तैयार किया जाता है। 26 तारीख को यह क्रमवार जारी किया जाता है।

गेट के बाहर लगाना गलत
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पटना के अलग -अलग वार्ड के लोगों से घर से बाहर बिजली मीटर लगाये जाने पर बात की। सभी ने एक ही बात कहा, घर से बाहर यदि बिजली मीटर लगता है और बाहर लगे मीटर से कोई छेड़छाड़ करता है या उसे नुकसान पहुंचाए तो इसमें तो घर के मालिक की ही जिम्मेवारी बनती है। इस स्थिति में कम से कम इसे घर के अंदर ही लगाना चाहिए। इस बारे में गायघाट निवासी विकास कुमार, विद्यासागर प्रसाद सिन्हा, विजय नगर , बेली रोड स्थित पंकज कुमार समेत अन्य लोगों ने भी घर के भीतर ही मीटर लगाने पर जोर दिया।


मीटर तेज चलता है। जब पुराना मीटर था तब महीने में दो हजार रुपये बिल आता था। अब नए मीटर लगाने से साढ़े तीन हजार बिल आ रहा है। जबकि खपत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- विद्यासागर प्रसाद सिन्हा, गायघाट

बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। इससे परेशान हो चुके हैं। पुराने मीटर से महीने में 1200 रुपये बिजली बिल आ रहा था वह अब नए मीटर में 2500 रुपये या इससे अधिक बिल आ रहा है।
-कुमार विशाल, बोरिंग रोड

लोगों को परेशानी तो होना ही है। कहा गया था कि यह मोबाइल रिचार्ज की तर्ज पर काम करेगा। लेकिन यहां तो बिजली का रिचार्ज खत्म होने पर कोई अलर्ट मैसेज ही नहीं आता है।
- राजकुमार, अशोक राजपथ

बिजली कंपनी सिर्फ अपने तरीके से काम करना चाहती है जबकि बिल कंज्यूमर को देना है। उसकी सुनते ही नहीं। मेरे घर में छह अलग-अलग फैमिली है। मैने कहा कि सभी का अलग मीटर लगा दें। लेकिन जिम्मेवार अधिकारी नहीं सुनते हैं।
- पंकज कुमार, विजय नगर


कहां कितने स्मार्ट मीटर लगे
आशियाना - 26280
बांकीपुर - 6347
डाकबंगला 9490
दानापुर 16235
गर्दनीबाग 13583
गुलजारबाग 7025
कंकड़बाग 15887
खगौल 13693
न्यू कैपिटल 7884
पाटलिपुत्र 14769
पटना सिटी 4766
राजेंद्र नगर 10479
रामकृष्णा नगर 13761
----------
कुल 160199
-------------

स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। यह स्पष्ट है कि जो भी मीटर लगना है वह घर के बाहर ही लगना है। लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है। जिन्हें कोई समस्या है, उन्हें समझाया जा रहा है। मीटर लगाया जाना जारी है।
- दिलीप कुमार जीएम पेसू