सुबह से ही कॉलेज में चहल-कदमी

छुट्टी के बाद शुक्रवार को पीयू के तमाम कॉलेज खुल गए। भले ही दूसरे कॉलेज में न्यू ईयर की फस्र्ट क्लास करने का उत्साह दिख रहा हो, लेकिन पटना वीमेंस कॉलेज का नजारा कुछ और ही दिखा। यहां पर स्टूडेंट्स कॉलेज के कैबिनेट इलेक्शन को लेकर काफी बिजी थीं। सुबह से ही कॉलेज में चहल-कदमी चल रही थी। कॉलेज खुलते ही प्रिंसिपल का ओरिएंटेशन स्पीच के साथ नॉमिनेशन की फाइलिंग और नाम वापस लेने की प्रक्रिया भी संपन्न हो गई।

कॉलेज की स्टूडेंट्स काफी आश्चर्य में

हालांकि कॉलेज में कैबिनेट इलेक्शन की तेजी को लेकर कॉलेज की स्टूडेंट्स काफी आश्चर्य में हैं। एक स्टूडेंट ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है। पिछले साल तक तो सबसे पहले नोटिस निकलता था। उस नोटिस के चार-पांच दिनों के बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया होती थी। इस बीच जो गल्र्स इलेक्शन में खड़ी होना चाहती थीं, वो अपना नाम डालती थीं। वहीं एक स्टूडेंट ने बतायी कि आज तो काफी कम स्टूडेंट्स कॉलेज में हैं। ऐसे में इतनी जल्दी इलेक्शन होने का पता नहीं चल रहा।

13 पोस्ट के लिए होता इलेक्शन

कॉलेज के लिए हर साल एक कैबिनेट की टीम बनती है। जो कॉलेज की हर एक्टिविटी को देखती है। पूरे एक साल तक कैंपस डिसिप्लीन और हर प्रोग्राम करवाने की जिम्मेवारी कैबिनेट पर ही होती है। इसमें कॉलेज की सेकेंड ईयर की स्टूडेंट्स खड़ी होती हैं। 13 पोस्ट में 6 पोस्ट वोकेशनल, साइंस और कॉमर्स के लिए रिजर्व होते हैं। जबकि बाकी के 7 पोस्ट पर आट्र्स सब्जेक्ट की स्टूडेंट्स खड़ी होती हैं।

4 जनवरी - कैबिनेट इलेक्शन को लेकर सुबह 9.30 बजे प्रिंसिपल ने इलेक्शन ओरिएंटेशन प्रोग्राम कंडक्ट किया। तमाम कैंडिडेट्स को कैबिनेट के रूल्स बताए गए। एक साल तक उन्हें किस तरह की जिम्मेवारी निभानी होगी, इन बातों की जानकारी भी दी गई।

5 जनवरी - इस दिन हर कैंडिडेट क्लासरूम्स में जाकर कैंपेनिंग करेंगी। इसमें उन्हें अपना इंट्रोडक्शन देना होता है और फिर वोट की अपील करनी होती है।

7 जनवरी - एक दिन के रेस्ट के बाद, इस दिन वोटिंग होगी। इस दिन कॉलेज आना हर किसी के लिए मस्ट होता है। आईकार्ड लगाने पर ही स्टूडेंट को वोट देने का अधिकार दिया जाता है।

कैबिनेट पोस्ट के लिए खड़े होने की शर्तें

- 75 परसेंट अटेंडेंस होना जरूरी है।

- कॉलेज कैंपस में कभी किसी विवाद में नहीं रही हों।

- किसी भी सब्जेक्ट में बैक नहीं लगा हो।

- हर सब्जेक्ट में माक्र्स अच्छे हों।

- कैरेक्टर को लेकर रेप्युटेशन सही हो।

- लीडरशिप क्वालिटी हो।

The cabinet members include

* प्रीमियर

* वाइस प्रीमियर

* जेनरल सेक्रेटरी  

* ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी  

* कल्चरल सेक्रेटरी

* ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी

* स्पोट्र्स सेक्रेटरी

* ज्वाइंट स्पोट्र्स सेक्रेटरी

* इंवायरमेंट एंड डिसिप्लीन सेक्रेटरी

* ज्वाइंट इंवायरमेंट एंड डिसिप्लीन सेक्रेटरी

रिजर्व जेनरल सेक्रेटरी के पोस्ट्स

* वोकेशनल

* साइंस

* कॉमर्स

National News inextlive from India News Desk