- जेडीयू विधायक शर्फुद्दीन ने लगाया आरोप, कहा करोड़ों रुपए और मंत्री पद का दिया लालच

PATNA: पहले से ही हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कई तरह के आरोप मांझी और नीतीश खेमा एक दूसरे पर लगाता रहा है। गुरुवार को पहली बार खुलकर जेडीयू के एक विधायक सामने आये और राजद सांसद व मांझी के समर्थन में विधायकों का इंतजाम कर रहे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर करोड़ रुपए का लालच देकर विश्वास मत के पक्ष में वोटिंग करने आरोप लगाया। इस आरोप के पक्ष में उन्होंने एक वीडियो टेप भी सुनाई, जिसमें उन्हें लालच दिया जा रहा है। शिवपुर से विधायक शर्फुद्दीन ने जेडीयू ऑफिस में मीडिया को इसकी जानकारी दी। शैर्फुद्दीन का कहना था कि उनसे पप्पू यादव ने फोन पर बात की और मांझी जी से भी बात करवाई। उन्होंने कहा कि पद और पैसे का लालच दिया जा रहा है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी इस मौके पर कहा कि पहले से ही यह आरोप लगाये जा रहे थे कि भाजपा इस खेल के पीछे है अब यह साबित होने लगा है। उन्होंने कहा पप्पू यादव राजद के सांसद हैं, मगर वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। जनता के सामने सब क्लीयर होता जा रहा है। दूसरी ओर, पप्पू यादव ने इस आरोप से इंकार किया और कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा यह बात कहा से निकली। यह गलत आरोप लगाया जा रहा है। आवाज मेरी नहीं है यह, हर जांच के लिए तैयार हूं।