PATNA : पटना पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबे पार पानी फेर दिया है। अपराधी जुटे तो थे लूटपाट जैसे बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए। लेकिन इसकी भनक एसएसपी मनु महाराज को लग गई। तुरंत पुलिस टीम को एक्टिव किया और छापेमारी कर अपराधियों को धर दबोचा। पकड़े गए अपराधियों में कुख्यात रौशन चौधरी भी शामिल है। जो दानापुर के लोगों में खौफ पैदा कर रखा था।

जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए रौशन तीन साथियों के साथ गोला रोड में जमा हुआ था। लेकिन इसकी खबर किस ने एसएसपी को कॉल कर दे दी। जिसके बाद दानापुर एसएचओ टीम के साथ गोला रोड पहुंचे। पहले सभी से पूछताछ की फिर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने ब् देशी पिस्टल, 9 गोली और एक चोरी की बाइक बरामद किया है।

- पुराना है आपराधिक इतिहास

रौशन और उसके गुर्गो का पुराना आपराधिक इतिहास है। शातिर अपराधी होने के साथ ही रौशन और उसके गुर्गे दानापुर व इसके बॉर्डर इलाके में काफी एक्टिव थे। लूट, चोरी और चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अब तक अंजाम दे चुके हैं। रौशन और उसके गुर्गो के खिलाफ अकेले दानापुर थाना में आधा दर्जन से भी अधिक एफआईआर दर्ज है।