-5 से 25 हजार की वृद्धि का सरकार का फैसला

PATNA: कोरोना काल में बिहार सरकार ने संविदा पर काम करने वाले एक्स-रे टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन से लेकर सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर तक के मानदेय में 5 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।

समिति की अनुशंसा पर अमल

सामान्य प्रशासन विभाग के 2018 के संकल्प के आधार पर संविदा पर नियोजित कर्मियों के मानदेय का निर्धारण मूल वेतन, महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते के आधार पर किया जाता है। इससे पहले 2019 में मानदेय का निर्धारण किया गया था। प्राधिकृत समिति की अनुशंसा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के 22 जनवरी, 2021 के संकल्प के आधार स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की गई है।

इस तरह दिए जाएंगे मानदेय

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर के मानदेय में 25 हजार रुपए तक की वृद्धि की गई है। रेजिडेंट और ट्यूटर को पहले वर्ष में 60 हजार के बजाय 85 हजार, दूसरे वर्ष में 65 हजार के बजाय 90 हजार और तीसरे वर्ष में 70 हजार के बजाय 95 हजार रुपए दिए जाएंगे।

जनसंपर्क अधिकारी को अब 43 हजार

इसके अलावा जनसंपर्क पदाधिकारी को 39 हजार के स्थान पर 43 हजार, सहायक लाइब्रेरियन को 22 हजार के बजाय 32 हजार, प्राचार्य के सचिव क ो 28 हजार के बजाय 32 हजार और शारीरिक निदेशक को 28 हजार की जगह 32 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। यह आदेश 25 फरवरी, 2021 से प्रभावी किया गया है।