ब्राह्म्ण महासभा को भी पसंद           
संतोष झा की प्रोफाइल पिक्चर ब्राह्म्ण महासभा बिहार को भी पसंद है। इसके साथ अन्य 10 लोगों ने भी लाइक किया है। संतोष झा ने 15 मई को अपने फेसबुक अकाउंट का कवर फोटो चेंज किया है। पहले उसने कौन सी पिक्चर लगाई थी इसकी जानकारी नहीं है लेकिन 15 मई को उसने डाल पर बैठी दो चिडिय़ों वाली फोटो लगाई है जिसे मुख्तार आइशा, धीरेंद्र कुमार झा, अरूण पांडेय ने पसंद किया है। 15 मई को अपने मोबाइल से कई फोटो अपडेट करने के साथ कई फोटो भी शेयर किया है। इसमें उसने कई बच्चों और श्रीश्री रविशंकर का भी फोटो है. 
11 मई को चेंज की प्रोफाइल 
संतोष ने 11 मई को फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो चेंज की है। उसकी पर्सनाल्टी पर दोस्तों ने खूब कमेंट भी किए हैं। कमेंट में इशिका के पाठक ने 14 मई को लाइक करने के साथ मस्त बॉस का कमेंट किया है। गौरव झा भारद्वाज ने सुंदर तो वनीस झा ने 21 मई लुकिंग सो अवासम बिग बॉस लिखा है। गैंग का टॉप मोस्ट शूटर मुकेश पाठक ने भी 16 मई को फोटो पर कमेंट करते हुए लुकिंग हैंडसम मॉय ग्रेट बिग ब्रदर लिखा है। इसके अलावा मनी झा ने 21 मई को लिखा है कि बॉस इज ऑलवेज राइट। मुकेश कुमार मिश्रा ने 9 जून को लिखा है कि हर युवा की शान मेरे संतोष भैया। उत्सव झा ने 15 नवंबर को अपनïे कमेंट में लिखा है कि वह संतोष की नाइस फोटो देखकर कोई भी कमेंट करने की स्थिति में नहीं है। संतोष को उसने जरूरत से अधिक हैंडसम व स्मार्ट बताया है। उत्सव ने 15 नवंबर को ही  कमेंट में लिखा है कि आपके नए पोस्ट को देखने के बाद कोई ऐसा शŽद नहीं है जिस पर वह कुछ बोल सके.

मोबाइल खोलेगा शूटरों का राज
संतोष झा गैंग के शूटरों की तलाश तेज हो गई है। शिवहर पुलिस के साथ एसएसबी और बीएमपी जवानों ने संतोष के घर के साथ उसके मोहल्ले में छापेमारी की है। टीम को कुछ मोबाइल सेट मिले हैं जिसके सहारे वह अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है.
संतोष के गांव से मिला सुराग 

पुलिस सूत्रों की मानें तो शुक्रवार की रात से संतोष के गांव में छापेमारी की गई है। उसके घर से बरामद मोबाइल से मुकेश और अन्य शूटरों का लोकेशन मिल सकता है। पुलिस इसकी जांच कर पड़ताल कर रही है। पुलिस टीम संतोष झा और मुकेश पाठक से जुड़े नेटवर्क को ट्रेस कर रही है.
एसटीएफ के रडार पर शूटर   

जानकारी के मुताबिक अपराधी संतोष झा के घर से बरामद मोबाइल से मिले सुराग के बाद गैंग के शूटरों पर एसटीएफ की टीम ने अपना रडार एक्टिव कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को शुक्रवार को अहम सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई थी। इसमें शिवहर एसपी स्वप्नाजी मेश्राम के साथ एसएसबी एवं बीएमपी के जवान शामिल थे.

ब्राह्म्ण महासभा को भी पसंद           

संतोष झा की प्रोफाइल पिक्चर ब्राह्म्ण महासभा बिहार को भी पसंद है। इसके साथ अन्य 10 लोगों ने भी लाइक किया है। संतोष झा ने 15 मई को अपने फेसबुक अकाउंट का कवर फोटो चेंज किया है। पहले उसने कौन सी पिक्चर लगाई थी इसकी जानकारी नहीं है लेकिन 15 मई को उसने डाल पर बैठी दो चिडिय़ों वाली फोटो लगाई है जिसे मुख्तार आइशा, धीरेंद्र कुमार झा, अरूण पांडेय ने पसंद किया है। 15 मई को अपने मोबाइल से कई फोटो अपडेट करने के साथ कई फोटो भी शेयर किया है। इसमें उसने कई बच्चों और श्रीश्री रविशंकर का भी फोटो है. 

11 मई को चेंज की प्रोफाइल 

संतोष ने 11 मई को फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो चेंज की है। उसकी पर्सनाल्टी पर दोस्तों ने खूब कमेंट भी किए हैं। कमेंट में इशिका के पाठक ने 14 मई को लाइक करने के साथ मस्त बॉस का कमेंट किया है। गौरव झा भारद्वाज ने सुंदर तो वनीस झा ने 21 मई लुकिंग सो अवासम बिग बॉस लिखा है। गैंग का टॉप मोस्ट शूटर मुकेश पाठक ने भी 16 मई को फोटो पर कमेंट करते हुए लुकिंग हैंडसम मॉय ग्रेट बिग ब्रदर लिखा है। इसके अलावा मनी झा ने 21 मई को लिखा है कि बॉस इज ऑलवेज राइट। मुकेश कुमार मिश्रा ने 9 जून को लिखा है कि हर युवा की शान मेरे संतोष भैया। उत्सव झा ने 15 नवंबर को अपनïे कमेंट में लिखा है कि वह संतोष की नाइस फोटो देखकर कोई भी कमेंट करने की स्थिति में नहीं है। संतोष को उसने जरूरत से अधिक हैंडसम व स्मार्ट बताया है। उत्सव ने 15 नवंबर को ही  कमेंट में लिखा है कि आपके नए पोस्ट को देखने के बाद कोई ऐसा शŽद नहीं है जिस पर वह कुछ बोल सके।

मोबाइल खोलेगा शूटरों का राज

संतोष झा गैंग के शूटरों की तलाश तेज हो गई है। शिवहर पुलिस के साथ एसएसबी और बीएमपी जवानों ने संतोष के घर के साथ उसके मोहल्ले में छापेमारी की है। टीम को कुछ मोबाइल सेट मिले हैं जिसके सहारे वह अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है।

संतोष के गांव से मिला सुराग 

पुलिस सूत्रों की मानें तो शुक्रवार की रात से संतोष के गांव में छापेमारी की गई है। उसके घर से बरामद मोबाइल से मुकेश और अन्य शूटरों का लोकेशन मिल सकता है। पुलिस इसकी जांच कर पड़ताल कर रही है। पुलिस टीम संतोष झा और मुकेश पाठक से जुड़े नेटवर्क को ट्रेस कर रही है।

एसटीएफ के रडार पर शूटर   

जानकारी के मुताबिक अपराधी संतोष झा के घर से बरामद मोबाइल से मिले सुराग के बाद गैंग के शूटरों पर एसटीएफ की टीम ने अपना रडार एक्टिव कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को शुक्रवार को अहम सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई थी। इसमें शिवहर एसपी स्वप्नाजी मेश्राम के साथ एसएसबी एवं बीएमपी के जवान शामिल थे।

 

संतोष झा गैंग के शूटरों की तलाश जारी है। मुकेश और उसके कनेक्शन की भी जांच पड़ताल की जा रही है. 

-शिवदीप लांडे, एसपी एसटीएफ