आपके पार्सल को पोस्टल डिपार्टमेंट फ्लाइट के थ्रू अपनों तक पहुंचाएगा। इसके लिए उसने एयर लॉजिस्टिक सर्विस स्टार्ट की है। इस सर्विस के जरिए आप वेटफुल सामान तेजी से सुरक्षित अपनों तक भेज सकते हैं।

25 किलो तक का पार्सल भेजें

25 किलो तक का पार्सल भेज सकते हैं.

इस सर्विस के जरिए आप 25 किलो तक का पार्सल भेज सकते हैं। पोस्टल डिपार्टमेंट ने फस्र्ट फेज में यह सर्विस इंडिया के 15 शहरों में अवेलेबल कराया है। यदि आप पटना से दिल्ली 25 किलो का सामान भेजते हैं तो इसके लिए मात्र 875 रुपए पे करने होंगे। यदि इसे आप एयरपोर्ट से कलेक्ट करते हैं तो चंद घंटों में ही यह सामान आपके अपनों को डेलिवर हो जाएगा। चार्ज आप चाहे तो कैश, डीडी और चेक माध्यम से पे कर सकते हैं। पोस्टल डिपार्टमेंट ने इसके लिए एयर इंडिया से एमओयू साइन किया है।

एयरपोर्ट से एयरपोर्ट सर्विस : इस सर्विस के तहत कस्टमर अपना पार्सल एयरपोर्ट डाकघर में जमा कर सकते हैं। उनके पार्सल की डेलिवरी दूसरे एयरपोर्ट पर होगी।

 सिटी से सिटी सर्विस : इस सर्विस के तहत कस्टमर अपना पार्सल दिए गए लॉजिस्टिक पोस्ट सेंटर में बुक करवा सकते हैं। इसकी डेलिवरी तय लॉजिस्टिक पोस्ट सेंटर में की जाएगी।

 डोर टू डोर सर्विस : इस सर्विस के जरिए कस्टमर पार्सल को अपनों के घर पर डेलिवर करवा सकते हैं।

इन शहरों के लिए अवेलेबल है सर्विस

कोलकाता

गौहाटी

इम्फाल

अगरतल्ला

दिल्ली

मुम्बई

नागपुर

बेंगलुरू

हैदराबाद

चेन्नई

पुणे

अहमदाबाद

लखनऊ

त्रिवेंद्रम