-हेलीकॉप्टर से भेजी जा रही बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री

PATNA: कृष्ण मेमोरियल हॉल में बाढ़ राहत सामग्री की पैकिंग करने और उसे हेलीकॉप्टर से उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजने की कार्रवाई सैटरडे को शुरू की गई। इस कार्य में आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, आपूíत विभाग के सैकड़ों कर्मी और अधिकारी मुस्तैदी के साथ कार्यरत हैं। डीएम ने सहायतार्थ एसकेएम में संचालित पैकिंग कार्य का निरीक्षण किया। बताया गया कि राहत सामग्री में ढाई किलो चूड़ा, एक किलो चना, आधा किलो गुड़, दियासलाई और मोमबत्ती आदि शामिल है।

तैनात किए गए तीन अफसर

पटना डीएम कुमार रवि ने एसकेएम हॉल में पैकिंग कार्य सुचारू कराने एवं प्रभावी निगरानी के लिए अपर समाहर्ता स्तर के 3 अधिकारियों की तैनाती की है। अपर समाहर्ता आपदा अपर समाहर्ता विशेष अनुभाजन पदाधिकारी तथा अपर समाहर्ता आपूíत हैं। इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी पूरी तन्मयता से मुस्तैद हैं।