-स्कॉलरशिप के लिए 12 अरब 69 करोड़ जारी

PATNA: इसी महीने से प्री मैट्रिक के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप की राशि मिलेगी। शर्त यह है कि उन सभी का अटेंडेंश कम से कम 7भ् फीसदी हो। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के रूप में मिलने वाली रकम को जारी कर दिया गया है। स्कॉलरशिप पाने के हकदार वही छात्र होंगे जो नियमित स्कूल जाते हैं। इस मद में राज्य सरकार ने क्ख् अरब म्9 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। पैसे का इस्तेमाल इसी महीने के आखिर तक कर लेना होगा।

800 से क्800 तक मिलेगी राशि

राज्य योजना के तहत प्रत्येक वर्ष पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के पहली से लेकर क्0वीं तक के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दिया जाता है। अलग-अलग क्लास के लिए स्कॉलरशिप की अलग-अलग राशि निर्धारित है। पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों को सालाना आठ सौ रुपये दिए जाते हैं.क्0वीं में यह राशि बढ़कर क्800 रुपये तक पहुंच जाती है। राशि के दुरुपयोग से बचने एवं जरूरतमंद छात्रों को ही लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार ने कक्षाओं में कम से कम 7भ् फीसद उपस्थिति जरूरी कर दिया है। जारी रकम को फ्क् मार्च के पहले इस्तेमाल कर लेने की अनिवार्यता के कारण माना जा रहा है कि इसी महीने तक सभी छात्रों को पैसे मिल जाएंगे।

किसे कितनी छात्रवृत्ति

कक्षा से एक से चार तक

800 रुपये सालाना

कक्षा पांच और छह तक

क्ख्00 रुपये

कक्षा सात से क्0 तक

क्800 रुपये सालाना