PATNA : भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में उस समय भगदड़ मच गई जब एक वेंडर ने मामूली विवाद में यात्री को चाकू घोंप दिया। घटना के बाद वो भाग ही रहा था कि आरपीएफ की स्क्वॉड टीम ने उसे दबोच लिया। बाद में उसे पटना जंक्शन के जीआरपी को सौंप दिया गया।

क्या था मामला

पटना जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि क्ख्फ्म्8 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। ट्रेन में खचाखच भीड़ थी। ट्रेन में अनुज कुमार अपने चाचा के साथ दिल्ली जा रहे थे। जगह नहीं होने के कारण अनुज के चाचा फर्श पर बैठे हुए थे। इस बीच एक ककड़ी बेचने वाला वेंडर आया। वह यात्रियों को धक्का देकर आगे बढ़ रहा था। इस बीच किसी यात्री ने ककड़ी मांगी तो वेंडर शाहबाज ने अनुज के चाचा के सिर पर टोकरी रख दी और ककड़ी बेचने लगा। अनुज ने टोकरी हटाने को कहा तो शाहबाज गाली-गलौज करने लगा। अनुज ने जब मना किया तो शाहबाज ने उसे चाकू घोंप दिया। इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इसका फायदा उठाकर शाहबाज भागने लगा। तभी दूसरी ओर से आरपीएफ की स्क्वॉड टीम आ रही थी। यात्रियों ने शोर मचाया तो आरपीएफ ने वेंडर को खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद पटना जंक्शन पर ट्रेन रूकने के बाद आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया।