पटना(ब्यूरो)। लखीसराय शहर से सटे सलोनाचक कोरिया गांव के लिए मंगलवार का दिन अमंगल लेकर आया। जम्मू में हुई बस दुर्घटना में यहां के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 64 लोग घायल हुए हैं। जिस दो वर्षीया बच्ची के मुंडन के लिए लोग वैष्णो देवी जा रहे थे, उसकी भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। एक साथ 10 लोगों की मौत से पूरा लखीसराय शोकाकुल हो गया।

दो साल की लाडो का होना था मुंडन

सलोनाचक कोरिया गांव से अविनाश शर्मा उर्फ मुकेश शर्मा अपनी दो वर्षीया बेटी लाडो कुमारी का मुंडन संस्कार वैष्णो देवी में कराने के लिए परिवार एवं सगे-संबंधियों के 40 लोगों के साथ 24 मई को किऊल स्टेशन से अकालतख्त एक्सप्रेस द्वारा अमृतसर के लिए रवाना हुए थे। अविनाश के पिता रामवृक्ष शर्मा करीब 40 साल से अमृतसर में रह रहे हैं। वहां से 70 से अधिक लोग रिजर्व बस से 29 मई की रात को कटरा के लिए रवाना हुए। इसी दौरान जम्मू में झज्जरकोटली के पास बस खाई में गिर गई। इनमें 10 लोगों की मौत हो गई तथा 64 लोग जख्मी हो गए। मंगलवार की सुबह दुर्घटना की जानकारी जब अविनाश के गांव सलोनाचक कोरिया में मिली तो लोग स्तब्ध रह गए।

मौत के बाद कोहराम

अविनाश के पड़ोसी मंजीत कुमार ने बताया कि 40 रेल टिकट एक साथ लेकर गए थे। अविनाश के तीन अन्य भाई अपने पिता रामवृक्ष शर्मा के साथ अमृतसर में रहते हैं। इस घटना की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। मंजीत ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे अविनाश के ससुर ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद सभी परेशान हो गए। पूरे दिन मंजीत के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। हर कोई इस हृदय-विदारक घटना से स्तब्ध दिखा। दुर्घटना में अविनाश के मौसा भवानीपुर निवासी कैलाश शर्मा, बहन ललिता देवी, भांजा कृष कुमार, फुआ कुंती देवी व चाची फूलो देवी की मौत हो गई। अविनाश के पड़ोसी अरङ्क्षवद शर्मा एवं उनकी पत्नी जूली देवी, गणेश कुमार व विमला देवी भी हादसे के शिकार हो गए। परिवार के 64 लोग जम्मू-कश्मीर के अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

इन लोगों की गई जान

अविनाश शर्मा उर्फ मुकेश शर्मा की बेटी के मुंडन में भाग लेने लोगों का जत्था जब निकला था, तो किसी को अंदेशा भी नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। सूर्यगढ़ा के माणिकपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर के कैलाश शर्मा, पीरी बाजार थाना क्षेत्र के महसोनी गांव की विमला उर्फ दीपा देवी, बड़हिया के वीरुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरङ्क्षसघौली की कुंती देवी के अलावा लखीसराय थाना क्षेत्र के सलौनाचक कोरिया गांव की ललिता देवी, कृष शर्मा, अरङ्क्षवद शर्मा, फूलो देवी, जूली देवी, गणेश कुमार एवं लाडो कुमारी की मौत ने सबको झकझोर करके रख दिया।