- महीने भर के अंदर संक्रमण दर में 10 परसेंट की गिरावट

- सूबे से 2844 तो पटना से सोमवार को मिले 490 नए संक्रमित

- मौत के आंकडे़ में खास सुधार नहीं, फिर 93 की गई जान

PATNA : सूबे में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। महीने भर के अंदर संक्रमण में 10 परसेंट की गिरावट आई है। 24 अप्रैल को राज्य में संक्रमण दर 12.18 परसेंट थी वह अब घटकर 2.22 परसेंट हो गई है। करीब 42 दिन बाद प्रदेश से तीन हजार से कम नए पॉजिटिव मिले हैं। 12 अप्रैल को एक दिन में 2999 पॉजिटिव केस मिले थे, जबकि सोमवार को 2844 पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों में कोई खास बदलाव नहीं आया है। सोमवार को संक्रमण से 93 लोगों की जान गई है।

24 घंटे में 55 सौ हुए रिकवर

बिहार में जहां कोरोना की संक्रमण दर कम होती जा रही है, वहीं इस महामारी को शिकस्त देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि 24 घंटे के दौरान 5500 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है। इसके साथ ही राज्य की स्वस्थ दर बढ़कर 93.85 परसेंट हो गई है।

31 जिलों से मिले सौ से कम केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार मिलाकर सूबे में 24 घंटे के दौरान 1,28,033 टेस्ट किए गए। 38 में 31 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण के सौ से भी कम मामले मिले। सिर्फ सात जिलों में सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस अब भी मिल रहे हैं। इनमें पटना से 490, समस्तीपुर से 201, औरंगाबाद से 124, बेगूसराय से 141, गया से 139, कटिहार से 132 और पश्चिम चंपारण चंपारण से 104 पाजिटिव मिले हैं। शेष जिलों से 10 से लेकर 94 तक पॉजिटिव केस मिले।

डेथ रेट में गिरावट नहीं

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की मानें तो भले ही संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और रिकवरी रेट में भी वृद्धि हो रही है, लेकिन दूसरी लहर में कोविड मरीजों की मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह अब तक जारी है। सिर्फ 24 घंटे में फिर 93 लोगों की जान गई है। बता दें कि 15 महीने के दौरान कोरोना से 4642 लोगों की जान जा चुकी है।