PATNA : बो¨रग रोड से आयकर गोलंबर की ओर आने वाले ट्रैफिक के लिए एक अलग लेन विकसित करने का निर्णय लिया गया है। पथ निर्माण विभाग ने अपने प्रोजेक्ट लोहिया पथ चक्र में बदलाव किया गया है। यह प्रोजेक्ट अब हड़ताली मोड़ के समीप ही समाप्त हो जाएगा।

ताकि बरकरार रहे सुंदरता

हड़ताली मोड़ के समीप यह अंडर पास के रूप में बो¨रग कैनाल रोड और सरपेंटाइन रोड की ओर मु़ड़ेगा। पथ निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार ललित भवन की ओर से आ रहा एलिवेटेड स्ट्रक्चर अब हड़ताली मोड़ स्थित बिहार संग्रहालय के पहले ही नीचे आएगा। ऐसा बिहार संग्रहालय की सुंदरता प्रभावित नहीं हो इसे ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

ऐसा होगा ट्रैफिक

बिहार संग्रहालय के समीप सड़क को चौड़ा कर छोड़ दिया जाएगा। एलिवेटेड सड़क को यहीं पर खत्म कर दिया जाएगा।

आयकर गोलंबर से आने वाले ट्रैफिक को बीपीएससी की ओर जाने के लिए यहीं पर रैंप बना दिया जाएगा।

बो¨रग कैनाल रोड और सरपेंटाइन रोड के हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बो¨रग रोड से आयकर गोलंबर की ओर आने वाले ट्रैफिक के लिए अलग लेन को विकसित किया जाएगा।

बो¨रग रोड से आने वाले ट्रैफिक को मुख्य बेली रोड पर आने नहीं दिया जाएगा।