पटना (ब्यूरो)। खादी चलन में तो हमेशा से रहा है, पर अब फैशन में भी आगे की पंक्ति में दिख रहा है। इन दिनों लगातार बढ़ रहे गर्मी ने लोगों का ड्रेसिंग सेंस भी बदल दिया है। गर्मी के बढ़ते ही पटनाइट्स हल्के और ठंडक देने वाले कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। पटना के यूथ चाहते हैं कि इस भीषण गर्मी में कुछ ऐसा पहने जो गर्मी से राहत देने के साथ-साथ उन्हें स्टाइलिश भी बनाएं। युवाओं का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण खादी और लिनेन युक्त कपड़े का इस्तेमाल हम ज्यादा कर रहे हैं। गर्मी में युवा नया ट्राई करना पसंद कर रहे हैं , डेली वियर के साथ पार्टी वियर ड्रेस की डिमांड है। ऐसे में खादी फैब्रिक के साथ सटल एंब्रायडरी या ब्लैक प्रिंट, फ्लोर प्रिंट के जंपसूट बेहतर ऑप्शन हो रहा है।

गर्मी में फायदेमंद है खादी युक्त कपड़ा
खादी कपड़ों की शुरुआत 150 रुपए मीटर से शुरू होकर 1200 रुपए मीटर तक। वहीं लिनेन कपड़ा 400 रुपए मीटर से शुरू होकर 1200 रुपए मीटर तक के मार्केट में उपलब्ध हैं।