PATNA : इस हादसे के वक्त डीएम संजय अग्रवाल मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी में व्यस्त थे। पहले तो प्रशासन इस घटना को कम दिखाने की कोशिश करता रहा। शुरुआत में उन्होंने सिर्फ सात लोगों के पानी में गिरने और सबको बचाए जाने की जानकारी दी। इस दौरान नाव के डूबने का एक वीडियो सामने आया। इसमें साफ दिख रहा है कि पचासों लोग पानी में गिरे और कुछ ही तैरकर बाहर आ पाए। गंभीरता को देखते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे। इधर, पीएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट डॉ। लखींद्र प्रसाद के मुताबिक 9 लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है, जिसमें फ् बच्चे शामिल हैं। अधिकतर की हालत गंभीर है।

देर शाम तक दियारा में फंसे रहे लोग

देर शाम तक सबलपुर दियारा में सैकड़ों लोग फंसे रहे। उन्हें लाने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त बोट का इंतजाम किया। गांधी घाट पर लोग दहशत में थे। घटना के बाद बाद गांधी घाट पर चीख पुकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी। दियारा से किसी तरह वापस लौटे लोग रो-रोकर कर इस घटना की स्थिति बयां कर रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक प्रशासन की तरफ से बेहतर इंतजाम नहीं होने की वजह से हमारे अपनों की जान पर आफत बन आई है।