-मुआवजे की मांग को ले परिजनों ने किया सदर अस्पताल में किया हंगामा

-बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को ले गए परिजन

-आक्रोशित लोगों ने शव को डुमरावां गांव के पास रख किया सड़क जाम

-दीपनगर के गोलापर मोहल्ले में हुई घटना

क्चढ्ढ॥न्क्त्रस्॥न्क्त्रढ्ढस्नस्न/क्कन्ञ्जहृन्: विषाक्त पदार्थ खाने से एक ही परिवार के च्ीन बच्चे की मौत हो गई। घटना दीपनगर थाना के गोलापुर मोहल्ले में मंगलवार की सुबह घटित हुई। विरोध में परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सदर अस्पताल में हंगामा भी किया। बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजन बच्चों का शव अपने साथ लेकर चले गए। शव को लेकर जाते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने दीपनगर के डुमरावां गांव के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। बताया गया कि छोटे प्रसाद की पुत्री 5 वर्षीय निशा कुमारी, 3 वर्षीय शंकर कुमार और 7 वर्षीय रोशन कुमार मंगलवार की सुबह किराना दुकान से कुछ समान खरीद कर खाया था। इसके बाद घर पहुंचते ही तीनों की तबियत बिगड़ गई और उलटी होने लगी। अचानक तबियत बिगड़ते ही परिजन आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान निशा और शंकर की मौत हो गई।

रोशन ने रास्ते में दम तोड़ा

जबकि रोशन को पीएमसीएच रेफर किया गया था। रास्ते में ही रोशन की भी मौत हो गई। गुस्सा में परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर चले गए। बाद में डुमरावां के पास राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग को जाम किया गया। सूचना पर नूरसराय, परवलपुर, नालंदा, दीपनगर, लहेरी, सोहसराय, बिहार थाना पुलिस के अलावा बीडीओ अंजन दत्ता, सीओ सुनील कुमार वर्मा मौके पर पहुंच कर पारिवारिक लाभ के तहत मृतक को 20-20 हजार के तहत कुल 60 हजार रुपए दिया। सरकार की ओर से मिलने वाली राशि दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पुलिस पुन: शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।