- स्टैंड को लेकर काफी अवेयर है पटनाइट्स, अब हेलमेट भी लगवाएंगे

- बाइक वाले गाडि़यों की सीट बेल्ट बांधने की भी देंगे नसीहत

- सीट से अधिक पैसेंजर बिठाने पर मना करेंगे, आप ऐसा न करें

PATNA@inext.co.n

PATNA: दो सालों से स्टैंड की वजह से गिरने वालों की तादात नहीं के बराबर हुई है। इसके पीछे की वजह सिर्फ एक दूसरे को अवेयरनेस करने से आया है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट मानता है कि इस दिशा में ट्रैफिक डिपार्टमेंट की ओर से कुछ खास नहीं किया गया था, पर पब्लिक की ओर से चल रहे अवेयरनेस का ही नतीजा निकला कि अब शहर की सड़कों पर किसी की गाड़ी का स्टैंड या फिर सामने की लाइट जलती नहीं दिखती है। यही नहीं, पब्लिक अवेयरनेस की वजह से ही अब पीछे में बैठने वाली लेडी का पल्लू या दुपट्टा चक्के में नहीं फंसता है। ट्रैफिक एसपी पीके दास ने हेलमेट को लेकर भी पब्लिक से अपील की गयी है कि वो इसको लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाएं और एक दूसरे को हेलमेट पहनने से लेकर जरूरी ट्रैफिक रूल्स की जानकारी भी दे।

न बांधे सीट बेल्ट, तो उसे रोकें

ट्रैफिक वीक के दौरान लोगों में अवेयरनेस फैलाने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट कई नायाब काम करने जा रही है। इसी दिशा में शहर के चौक-चौराहें पर बिना हेलमेट पहनकर बाइक या स्कूटी चलाने वालों को रोक कर गुलाब फूल दिया जाएगा। साथ ही एक-दूसरे को लेकर अवेयर करने के लिए अपील की जाएगी, क्योंकि पब्लिक के कहने पर ही दूसरा हेलमेट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस का सीट बेल्ट बांधना शुरू करेगा, अगर ऐसा होता है तो काफी हद तक एक्सीडेंट से होने वाली मौत पर कंट्रोल किया जा सकता है। जानकारी हो कि सात दिनों तक चलने वाले इस ट्रैफिक अवेयरनेस के दौरान ट्रैफिक डिपार्टमेंट से लेकर कम्यूनिटी पुलिस के जवान और एनसीसी के स्टूडेंट को एक साथ अवेयरनेस प्रोग्राम में लगाया गया है।

आप टोकें, फिर रोके और

- बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को हेलमेट पहनने के लिए कहें।

- फोर व्हीलर चलाने वाला अगर सीट बेल्ट नहीं पहना हुआ है तो उसे टोकें।

- शराब पीकर कोई चल रहा है, तो उसे रोक कर ट्रैफिक पुलिस को बताएं।

- अत्यधिक हॉर्न बजाने वालों को बेवजह हॉर्न बजाने से रोकें।

- टर्निग प्वाइंट पर गाड़ी का साइड लाइट जलाना जरूर याद रखें, साथ ही हाथ का इशारा भी दें और समझाएं।