बंगाल होते हुए आने की खबर

स्कॉटलैंड और सऊदी अरब के दो टेरोरिस्ट के आने के संबंध में इंटेलिजेंस की इंफॉर्मेशन के मुताबिक ये लोग वेस्ट बंगाल होते हुए बिहार में एंट्री किए हैं। सोर्सेज की मानें तो पहले मुम्बई, फिर दिल्ली और उसके बाद कोलकाता। इसके बाद ट्रेन से पटना में दाखिल होने की खबर है। इन लोगों ने कुछ खास जगहों की रेकी भी की थी। पुलिस सोर्सेज की मानें तो करीब 11 जगहों की रेकी इनके द्वारा की गई है। इसकी जानकारी पुलिस को है मगर वे कहां छिपे हो सकते हैं फिलहाल उसकी भनक नहीं लग पा रही है।

फोटोग्राफ्स तो मिले, लेकिन

पुलिस के पास अब इन दो टेरोरिस्ट सफिदुर रहमान और सहिदुर रहमान की तस्वीर भी मिल चुकी है। उस आधार पर उनकी तलाश शुरू हो रही है। हालांकि यह तस्वीर धुंधली है जिसे साफ करवाने की कोशिश चल रही है। इनके पासपोर्ट यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एण्ड नार्दन आयरलैंड का बना हुआ है।

नहीं मिल पा रहा घर का एड्रेस

पुलिस इस मामले में जांच का दायरा और बढ़ाएगी। इस मामले में सबसे पहले उनके घर का एड्रेस भी पुलिस को सही नहीं मिल पाया है। इंटेलिजेंस की इंफॉर्मेशन के बाद सिर्फ इतना ही पता है कि दोनों आतंकी बरदाहा बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि यह जगह कहां है इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है। ऐसे में अभी बहुत कुछ पता लगाना बाकी है। सीनियर एसपी मनु महाराज ने कहा कि कई तरह की इंफॉर्मेशन आती है और पुलिस मॉक ड्रिल और सर्च ऑपरेशन चलाती है। यह सब रूटिन वर्क है जो हो रहा है। होते रहना चाहिए, लेकिन रुक गया था। अब इसे रेग्यूलर बेसिस पर किया जाएगा। लोगों को अवेयर करना और अलर्ट करना भी जरूरी है।

क्या कर रहे थे मसाज पार्लर में

पटना में आतंकी साए की आशंका को देखते हुए सीनियर एसपी मनु महाराज ने टीम बनाकर पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था। मगर इस दौरान पटना सिटी इलाके के दो इंस्पेक्टर और सार्जेन्ट मेजर 2 तीनों एक पार्लर में मसाज करवाने में व्यस्त रहे। इस संबंध में आई नेक्स्ट ने एक्सक्लूसिव तस्वीर और रिपोर्ट पब्लिश की। इसके बाद सीनियर एसपी ने इसे सीरियसली लिया। उन्होंने बताया कि यह सीरियस मामला है। पूरी जांच होगी। ड्यूटी के दौरान अगर ऐसा हुआ है तो गलत है। इन लोगों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब आने के बाद अगली कार्रवाई होगी।

रहमान ब्रदर्स की तलाश मुश्किल