-तूफान एक्सप्रेस से मंगाया गया था सामान

PATNA

: तूफान एक्सप्रेस की लीज बोगी में अवैध तरीके से छह बंडल पटाखा और चार बंडल गुटखा के साथ पकड़े गए उमेश कुमार और शैलेष कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। गुलजारबाग जीआरपी प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि दोनों माल की डिलेवरी लेने आए थे। पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। लीज बोगी से उतारे गए अन्य 21 बंडल की भी जांच जारी है। जब्त सामानों की कीमत लाखों में है।

पटना उतरना था बडंल

जीआरपी प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि हावड़ा जा रही 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस के अगले भाग में लीज बोगी लगी थी। बोगी में अवैध रूप से पटाखा, गुटखा, दवाई व अन्य सामान रखा था। इन सामानों को पटना जंक्शन पर उतारना था। वहां यात्रियों की भीड़ देखकर नहीं उतारा गया। सूत्रों के अनुसार तूफान एक्सप्रेस के गुलजारबाग स्टेशन पर 11:33 बजे रुकते ही ट्रेन के लीज बोगी से 31 बंडल गुलजारबाग स्टेशन पर उतारा गया। पुलिस के अनुसार उनमें छह बंडल पटाखा व चार बंडल गुटखा है। सामानों में दवाई के भी बंडल हैं। बंडल उतारने वालों की संदिग्ध गतिविधि देख रेल पुलिस ने शक के आधार पर कार्रवाई की थी।