- एसडीएम से मिल सौंपा ज्ञापन

- दवा दुकानदारों को मिला समर्थन, बंद रखी दुकानें

PATNA CITY : एनएमसीएच की जमीन पर इंक्रोचमेंट करने वालों का प्रदर्शन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। लगातार धरना-प्रदर्शन के बाद शनिवार को इंक्रोचमेंट करने वाले लोगों ने भारतीय नव निर्माण मंच के बैनर तले मुंह पर काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकाला, जो एनएमसीएच से चलकर जल्ला रोड, मीना बाजार और पश्चिम दरवाजा होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचा। एसडीएम केके प्रसाद से मिलकर लोगों ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर एसडीएम ने साफ किया कि हर हाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हमें पालन करना है। एनएमसीएच की जमीन से किसी भी कीमत पर इन्क्रोचमेंट हटेगा ही। लोगों ने एसडीएम से जमीन का मोटेशन करने, रजिस्टर ख् में नाम चढ़ाने, मकान का नक्शा पास कराने व रसीद काटने काटकर टैक्स वसूल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

दवा दुकानदारों ने किया समर्थन

इंक्रोचमेंट करने वालों को एनएमसीएच हॉस्पीटल के पास स्थित दवा दुकानदारों का भी समर्थन मिल गया है। शनिवार को करीब आधा दर्जन दवा दुकानदारों ने अपनी दवा की दकानें बंद रखी। साथ ही मुंह पर काली पट्टी लगा मौन जुलूस में शामिल हुए। दरअसल दुकानदारों की जमीन भी इंक्रोचमेंट वाली जगह में आती है। वहीं पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट के स्टूडेंट्स व टीचर्स भी मौन जुलूस में शामिल रहे।