पटना ब्‍यूरो । मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अब पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ-साथ सभी कॉलेजों में विशेष अभियान चलाएं जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेजों तक विशेष कोषांग का गठन होगा। जो 18 वर्ष पार कर चुके होंगे वैसे विद्यार्थियों को मतदान के साथ-साथ मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर कुलपति प्रो। आरके सिंह ने सभी पीजी विभाग व कॉलेजों को निर्देशित किया है। इसके तहत सभी कॉलेजों में मतदाता जागरूकता सेल व विशेष कोषांग का गठन करने को कहा गया है। यह कार्यक्रम कॉलेजों के एनएसएस ईकाई के मार्गदर्शन में ही चलेगा। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो। एके नाग ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से जागरूकता को लेकर निर्देशित किया गया है। इसको देखते हुए सभी कॉलेजों में अभियान चलाने को कहा गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था। कॉलेजों में हुए कार्यक्रम को विश्वविद्यालय से वर्चुअल माध्यम से कुलपति प्रो। आरके सिंह, कुलसचिव प्रो। शालिनी, छात्र कल्याण डीन प्रो। एके नाग जुड़े रहे। इस दौरान कुलपति प्रो। सिंह ने सभी कॉलेजों में 18 वर्ष के अधिक के छात्रों को मतदान को लेकर शपथ दिलाया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो। सिंह ने कहा कि 18 वर्ष होने के बाद सभी को अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वा लेनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की परेशानी हो तो हर कालेजों में इसके लिए आनलाइन वोटर सूची में नाम दर्ज करने की व्यवस्था कॉलेज प्रशासन की ओर से होगी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी भी चुनाव आयोग के वेबसाइट पर जाकर खुद भी अपना नामांकन दर्ज करा सकते है।