पटना (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी पटना को व्यवस्थित करने के लिए सरकार की ओर से जगह जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मगर पटना में अधिकांश जगहों पर पार्किंग की जगह पर बाजार लगा हुआ है। जिस वजह से न सिर्फ सड़क जाम होता है बल्कि मार्केट की अंदरूनी दुकानों को छोडि़ए मुख्य सड़क के पास की दुकानों तक ग्राहक वाहन लेकर नहीं पहुंच पा रहे हैैं। पार्किंग के लिए सरकार ने जगह तो छोड़ी है लेकिन उस पर पर बाजार का कब्जा होने से आम पब्लिक को वाहन पार्किंग करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसकी शिकायत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के पास पिछले कई दिनों मिल रही थी हकीकत जानने के लिए हमारी टीम शहर के सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक न्यू मार्केट जाकर पड़ताल किया तो पता चला कि पार्किंग जगह पर 18 घंटे बाजार चलता है। तो वाहन स्वामी कहां अपना वाहन पार्क करें। पढि़ए विस्तृत रिपोर्ट

कपड़ा से लेकर फल मंडी तक हो रहेे है संचालित

पटना जंक्शन के पास बने न्यू मार्केट एरिया में लोगों को वाहन पार्किंग के लिए पटना नगर निगम ने फ्लाई ओवर के नीचे फ्री वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है। मगर पार्किंग की जगह पर कपड़ा बाजार से लेकर फल मंडी सुबह से देर रात तक संचालित होता है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी न्यू मार्केट में मार्केटिंग करने आने वाले लोगों को होता है जो वाहन पार्किंग मजबूरी में बीच सड़क पर कर चले जाते हैं जिस वजह से वहां भयंकर जाम आय दिन लगाता है।

निगम नहीं कर रही है कार्रवाई

पार्किंग की जगह पर बाजार कोई आज से नहीं बल्कि पिछले कई साल माह से लग रहा है। मगर इसे खाली कराने के लिए न तो स्मार्ट सिटी पटना के कोई अधिकारी सामने आ रहे हैं न ही पटना नगर निगम के कर्मचारी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्किंग की जगह पर दुकान लगाने की शिकायत नगर निगम कार्यालय में कई बार की गई है। मगर इन शिकायतों को सुनने वाला कोई नहीं है।