PATNA : पुलिस से बचने के लिए हथियार तस्कर कूरियर की तरह महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। अवैध फैक्ट्री से महिलाएं हथियारों को लेकर अपराधियों व नक्सलियों तक पहुंचा रही हैं। गुरुवार को एसटीएफ की विशेष टीम ने ऐसे ही मामले का भंडाफोड़ किया। एसटीएफ ने मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से हथियारों के साथ महिला समेत दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7.65 एमएम के 13 पिस्तौल, 26 मैगजीन व सौ जिंदा गोलियों के साथ दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार हथियार तस्करों में खगडि़या के कोलवारा गांव का बलवीर मंडल और भागलपुर के साहुपर्वत गांव की साधना देवी शामिल हैं। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही तस्करों ने पूछताछ में बताया कि खड़गपुर की पहाड़ी से उन्होंने हथियारों की खरीद की है। वहां बड़ी संख्या में हथियार बनाए जाने की भी जानकारी दी गई, मगर जब एसटीएफ और पुलिस की टीम पहुंची तो वहां से सभी फरार हो चुके थे। एसटीएफ दोनों हथियार तस्करों की निशानदेही पर एक-दो दिनों में अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है।