- पटना के 59 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगा टीका

PATNA : पटना में 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। जहां 8 मई से इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए 5 मॉडल सेंटर से इसकी शुरुआत हुई थी अब इसकी संख्या बढ़ाकर 59 तक पहुंच चुकी है। कोविन पोर्टल के अनुसार पटना जिले में 18 प्लस के 1 लाख 94 हजार 492 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसके साथ ही पटना जिला 18 प्लस वर्ग में वैक्सीनेशन में टॉप पर पहुंच गया है। हालांकि बीच-बीच में वैक्सीन की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन उपलब्धता होने के बाद इसकी संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर एसपी विनायक ने बताया कि वैक्सीनेशन का काम जोर पकड़ रहा है। संख्या जैसे-जैसे से बढ़ती जाएगी, सुरक्षा चक्र भी बढ़ता जाएगा।

80 से 90 परसेंट है अचीवमेंट

18 प्लस वालों के कैटेगरी में वैक्सीनेशन बढ़ रहा है, लेकिन दूरदराज के क्षेत्रों में और मुख्य शहरी क्षेत्र के अचीवमेंट में अंतर है। मुख्य शहरी क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटर ऊपर 90 से 95 फीसदी तक लोग पहुंच रहे हैं और लक्ष्य पूरा करने में मदद मिल रही है। ए एन कॉलेज पटना विमेंस कॉलेज रामदेव महतो कम्युनिटी बिल्डिंग जैसे सेंटरों में उपस्थिति अच्छी है।

आज मिलेगा ढाई लाख डोज

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पटना को कोविशिल्ड की ढाई लाख डोज की सप्लाई कर दी जाएगी। इस बाबत हैदराबाद से पटना के लिए फ्लाइट देर रात रवाना होगी। इससे पहले पटना स्थित स्टेट वैक्सीन सेंटर में साढे चार लाख वायल वैक्सीन की सप्लाई हो चुकी है।

सेंटर बढ़ाने से बढ़ेगा अचीवमेंट

पटना में 18 प्लस वाले कैटेगरी के लिए 8 मई से शुरुआत की गई। पहले दिन इसके 5 सेशन साइट थे। इसके बाद 10-15 और सेंटर बढ़ाए गए। सोमवार को सर्वाधिक 59 सेंटरों पर इसका वैक्सीनेशन कराया गया। बोरिंग रोड निवासी अक्षत कुमार ने बताया कि शुरू में ही वे वैक्सीन लेना चाह रहे थे लेकिन स्लॉट मिलने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद उन्होंने एक दो बार और ट्राई किया और सोमवार को उन्होंने ए एन कॉलेज में वैक्सीन लगवाया। वहीं कंकड़बाग निवासी पीयूष कुमार का कहना है कि समस्या नजदीक के सेंटर पर स्लॉट मिलने की है, लेकिन सेंटर बढ़ा दिए जाने से इसका समाधान हुआ है। अब लोग नजदीक के सेंटर पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा पा रहे हैं।

इस तरह से बढ़ा वैक्सीनेशन

शुरुआत में 18 प्लस वालों के वैक्सीनेशन में सेंटर कम थे और आवेदन ज्यादा लोग कर रहे थे। लेकिन सेंटर बढ़ने से फर्क दिखा है। 12 मई को 10 सेंटर थे और इसके बाद सेंटरों की संख्या बढ़ती गई।

12 मई को 1376,

13 मई को 95 91,

14 मई को 11407,

15 मई को 12 760,

17 मई को 2914,

22 मई को 822 और

23 मई को 13001 लोगों को वैक्सीन दी गई।

18-44 वालों को अब तक मिले वैक्सीन 194492

45-60 वर्ष वालों को मिले वैक्सीन 275398

60 प्लस वालों को मिले वैक्सीन 19449

(सोर्स - पोर्टल)