क्कन्ञ्जहृन्: सीएम नीतीश कुमार महिला अपराध को लेकर काफी गंभीर हैं और पुलिस अफसरों के साथ हर बैठक में महिला सुरक्षा सुरक्षा पर जोर देते हैं। डीजीपी भी सीएम के निर्देश का हवाला देकर पुलिस को ऐसे मामलों में लापरवाही नहीं बरतने का आदेश देते हैं इसके बाद भी पुलिस संवेदनशील नहीं दिख रही है। ताजा मामला कंकड़बाग थाना की पुलिस का है जिसे महिलाओं से छेड़खानी करने वाले आरोपित को पकड़कर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एक नजर में मामला

पाटलिपुत्रा स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में छेड़खानी की घटना आम बात हो गई है। मनचलों के डर से महिलाएं मार्निग वॉक पर नहीं जा पाती हैं। गुरुवार की सुबह दो महिलाएं मार्निग वॉक कर रही थीं। इस दौरान 3 मनचले भी आ गए और उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे। वह पहले तो नजर अंदाज की लेकिन जब हद हो गई तो शोर मचाया। शोर सुनकर पाटलिपुत्रा स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स में मौजूद प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने दौड़ाकर मनचलों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन एक ही हाथ आ सका। उसे पकड़कर कंकड़बाग थाना की पुलिस को फोन कर दिया गया। गार्ड की सूचना पर जब पुलिस आई तो वह मामले में लीपापोती शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस मामले को खत्म कराने के लिए उन लोगों से शिकायती पत्र की मांग कर रहे थे जिनके साथ छेड़खानी की घटना हुई। गार्ड इस घटना में लिखित प्रार्थना पत्र देने को तैयार थे लेकिन पुलिस वालों ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई और उठक-बैठक कराकर उन्हें छोड़ दिया गया।

मुझे ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो जांच कराकर संबंधित पुलिस कर्मियों से पूछताछ की जाएगी।

-रवि भूषण, इंस्पेक्टर, कंकड़बाग थाना