बरेली (उप्र) (आईएएनएस)। भाजपा नेता यूनुस अहमद डंपी की मंगलवार देर रात बरेली जिले में उनके घर के बाहर चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नेता को गोलियों से छलनी कर दिया गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के अंजाम देने के बाद हमलावर आसानी से भाग निकले। मृतक बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष था। परिवार के सदस्यों के अनुसार, डंपी का सिराजुद्दीन, इसामुद्दीन और आसिफ के साथ भूमि विवाद चल रहा था। उनके खिलाफ दो साल पहले बारादरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। ये तीनों एक अन्य व्यक्ति के साथ आए और डंपी को गोलियों से छलनी कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, चारों भाग गए।

अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी

परिजनाें का कहना है हमलावरों ने गोलियां चलाने के बाद भी यह कंफर्म किया कि वह मरा या नही। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। जिले के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया गया है। पुलिस ने भी अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एसएसपी ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

National News inextlive from India News Desk