दिल्ली में भाजपा के दफ़्तर में घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि आज देश महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान हैं. इसलिए भाजपा ने ई गवर्नेंस और पारदर्शी नीतियों की समर्थक है. सरकार बनने पर ई गवर्नेंस और समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर नीतियां तैयार की जाएंगी.

घोषणापत्र जारी होने के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा, "दो मूल बातों को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. एक गुड गवर्नेंस और दूसरा डेवलपमेंट."

प्रमुख वादे

-राम मंदिर की संभावनाओं पर संविधान के दायरे में विचार

-समान नागरिक संहिता बनाने पर काम करना

-धारा 370 हटाने के लिए सभी संबंधित पक्षों से बात करना

-महंगाई पर काबू पाने के लिए विशेष फ़ंड

-कालाबाज़ारी रोकने के लिए विशेष अदालतें

-राष्ट्रीय कृषि बाज़ार बनाने का वादा

-रोज़गार के लिए कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, चमड़ा बाज़ार को विकसित करना और कृषि से संबंधित उद्योगों को मज़बूत करना

-भ्रष्टाचार पर ईगवर्नेंस के ज़रिए काबू पाना, गुजरात सरकार की ई ग्राम-विश्व ग्राम योजना पूरे देश में लागू करना

-टैक्स व्यवस्था को आसान बनाना

-विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए टास्क फ़ोर्स बनाना

-निर्णय बनाने में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल करना

-पूरे सम्मान के साथ कश्मीरी पंडितों के घर वापसी सुनिश्चित करना

-महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर राज्य में विशेष महिला पुलिस बल बनाना.

-आज़ादी के 75 साल पूरे होने तक हर परिवार के पास पक्का घर

-जीएसटी पर सभी राज्यों को सहमत करना

-बुलेट ट्रेन नेटवर्क तैयार करना

-किसानों के लिए विशेष रेल नेटवर्क

-हर राज्य में एम्स जैसा संस्थान बनाना

International News inextlive from World News Desk