पैराशूट सीएम उम्मीदवार नहीं चलेगा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर काफी उथल पुथल मचा है. जब से सोमवार की देर रात बीजेपी ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवार का एलान किया. टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के दिल्ली के बड़े नेताओं में काफी रोष है. जिन लोगों को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन टिकट नहीं मिला तो विरोध पर अमादा हो गए. पार्टी में सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी को लेकर भी विरोध हो रहा है. बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में हंगामा किया है. उन्होंने पैराशूट सीएम उम्मीदवार नहीं चलेगा का नारा लगाते हुए उपाध्याय से महरौली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने की मांग की. समर्थक सतीश उपाध्याय को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं. हालांकि सतीश अध्यक्ष कहना है कि यह हमारी नहीं हमारे समर्थकों की चाहतों पर पानी फिरा है.

नये नये चेहरों को वरीयता दी जा रही
वहीं बीजेपी नेता धीर सिंह बिधूडी ने ओखला से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है और नये नये चेहरों को वरीयता दी जा रही है. बीजेपी ने उनके बजाए बीएसपी से आए ब्रह्म सिंह को टिकट दिया. पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर में पार्टी विरोधी नारे भी लगाए और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. इसके अलावा पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी ने टिकट बंटवारे में पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी है और सिर्फ एक टिकट पूर्वांचल के नेता को दिया गया है. बीजेपी जो नेता जनता से जुड़ें हैं उनको ही टिकट देने में आनाकानी कर रही है.

पार्टी ने इस बार भी नजरंदाज कर दिया
इसके अलावा पटपड़गंज से लगातार दो बार चुनाव हारने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नकुल भारद्वाज को भी पार्टी ने इस बार नजरंदाज कर दिया, उनके समर्थकों ने भी कल जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी तरह से रोहिणी से टिकट कटने से नाराज पूर्व विधायक जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थक भी सड़क पर उतरे. पार्टी ने जयप्रकाश अग्रवाल की जगह रोहिणी से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है. वहीं प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष शिखा राय को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह पार्टी ने रविंद्र चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. शिखा कस्तूरबा नगर से पिछली बार चुनाव हार गई थीं और इस बार भी वह टिकट मांग रही थीं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk